सपा प्रत्याशी ने माफियाओं के नाम पर मांगे वोट,सीएम योगी को चैलेंज,हम सिर्फ अल्लाह से डरते हैं
सपा प्रत्याशी ने माफियाओं के नाम पर मांगे वोट,सीएम योगी को चैलेंज,हम सिर्फ अल्लाह से डरते हैं

29 Apr 2024 |  41




संभल।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं।नेताओं की तीखी बयान बाजी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी माफियाओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को चैलेंज कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।

संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान सामने आया है।बर्क ने माफिया अतीक अहमद, माफिया मुख़्तार अंसारी,आजम खान और माफिया शाहबुद्दीन की कुर्बानी के नाम पर वोट मांगे।बर्क ने कहा कि योगी महाराज बिलारी में खौफजदा करने आए थे, लेकिन मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता।

जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि जो कुर्बानी और परेशानी इस बीजेपी गवर्नमेंट में हुई है, वह आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, चाहे आजम खान को जेल में डालकर उनके परिवार को जेल में डालकर जो जुल्म किया गया है, चाहे शहाबुद्दीन, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी हो जो उनके साथ हुआ है, उसे कोई भूल नहीं सकता। बर्क ने लोगों को कसम दिलाते हुए कहा कि उनका कुर्बानी को जाया मत होने देना।बीजेपी का सूपड़ा साफ करके ही दम लेना।

जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि संभल और यूपी के हालात किसी से छिपे नहीं हैं।बिलारी में योगी महाराज आए तो बुलडोजर से खौफजदा किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए कहा कि वो गलतफहमी के शिकार हैं हम अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरते, इस इलेक्शन के अंदर तुम्हारा इंजन फेल करने का काम करेंगे।

जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाएगी तो मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश की सरकार भी ज्यादा लंबे समय टिक नहीं पाएगी। हम सबको एक ऐतिहासिक फैसला लेना है, हमें अपना एक-एक वोट पड़़वाना है,जिस तरह से बीजेपी और आरएसएस के लोग एक मिशन के तहत अपने वोटों को बढ़़वाने का भी काम करते हैं और आपके वोट कटवाने का काम भी करते हैं।भले ही हम इसमें पीछे रह गए।हमारे वोट ज्यादा नहीं बढ़ पाए, लेकिन हमारा गणित इनसे कहीं ज्यादा है।

More news