दिल्ली में कहां लगे हैं शिकायती पत्र के बॉक्स, सीएम रेखा ने खुद खोलकर पढ़े पत्र,जानें क्या बोलीं
दिल्ली में कहां लगे हैं शिकायती पत्र के बॉक्स, सीएम रेखा ने खुद खोलकर पढ़े पत्र,जानें क्या बोलीं

02 Jul 2025 |   33



 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की शिकायतें अब पत्र की मदद से सीधे मुखिया मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास पहुंचेंगी।सीएम रेखा इन शिकायती पत्रों को खुद खोलकर पढ़ेंगी और समस्याओं का समाधान करेंगी।सभी डीएम,एसडीएम और रजिस्ट्रार ऑफिस में शिकायती पत्र के लिए बॉक्स लगाए गए हैं।आज सीएम रेखा ने इन पत्रों को खोला और पढ़कर इनकी समस्याएं समझीं।

शिकायती पत्र का बॉक्स लगने पर सीएम रेखा ने कहा कि ये शिकायत बॉक्स दिल्ली भर में हर डीएम ऑफिस,एसडीएम ऑफिस और रजिस्ट्रार ऑफिस में लगाए गए थे। सीएम रेखा ने कहा कि हमने घोषणा की थी कि एक महीने बाद ये बॉक्स मुख्यमंत्री कार्यालय में ही खोले जाएंगे और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें खोलूंगी,जिससे किसी भी तरह की हेरफेर की कोई गुंजाइश न रहे।

सीएम रेखा ने कहा कि मैं सभी शिकायतों को पढ़ने वाली हूं,जो सीधा संवाद दिल्ली की सीएम से हो रहा है,ये जरूरी है। जो दिल्लीवाले अपने मन की बात कहना चाहते हैं,वो सीधे मुझ तक पहुंचे। उनकी शिकायतों पर सरकार,प्रशासन कार्रवाई करे और इससे प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतरी मिलेगी।

More news