हरियाणा के बीजेपी प्रवक्ता ने कहा,अगर इतिहास बनाना है तो तैमूर,औरंगजेब,बाबर पैदा नही होने देंगे।
हरियाणा के बीजेपी प्रवक्ता ने कहा,अगर इतिहास बनाना है तो तैमूर, औरंगजेब,बाबर पैदा नहीं होने देंगे



05 Jul 2021 |  160



 गुरूग्राम। हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने रविवार चार जुलाई को गुरूग्राम के पटौदी में आयोजित एक महापंचायत में हिस्सा लिया था।अमू ने इस महापंचायत में एक समुदाय विशेष पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।समुदाय विशेष के खिलाफ दिए भड़काऊ भाषण के बाद से अमू विवादों में घिर गये हैं।आपको बता दें कि यह महापंचायत लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर बुलाई गई थी। महापंचायत को संबोधित करते हुए अमू ने वहां मौजूद लोगों से समुदाय विशेष के लोगों को चुन-चुनकर ठोंकने की बात कही और कहा कि हमें इतिहास बनना नहीं, इतिहास बनाना है।अब तैमूर,औरंगजेब, बाबर और हुमायूं पैदा नहीं होने देंगे।हम मूंछ काटते हैं लेकिन हम गला काटने में सक्षम हैं। इसके साथ ही अमू ने कहा कि इतिहास बनने में नहीं बल्कि इतिहास बनाने में भरोसा रखते हैं और अगर भारत हमारी माता है तो हम पाकिस्तान के बाप हैं और इन पाकिस्तानियों को हम यहां के घरों में किराये पर मकान नहीं देंगे।इनको देश से निकालने का ये प्रस्ताव पास होना चाहिए। सूरज पाल अमू ने कहा कि 1947 के दौरान देश का विभाजन हुआ। हमने दस लाख लोगों के शवों को देखा।अभी तक उन शवों का हिसाब नहीं हुआ और हम उन्हें किराये पर घर और दुकानें दे रहे हैं।अब पता चला है कि पटौदी में उनके पार्क बन रहे हैं। पार्क के पत्थर को उखाड़ फेकों कौन युवा पत्थर को उखाड़ने के लिए तैयार हैं। अमू के दिए गये बयान पर हरियाणा के एक शीर्ष नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनकी निजी राय है।पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।अमू को 2013 में हरियाणा का भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया था। इसके बाद अमू 2014 से 2019 तक मुख्य मीडिया समन्वयक रहे। 11 जून को अमू को दूसरी बार हरियाणा में भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया। अमू ने कहा कि मुझे उज्जिना का सूरज पाल सिंह याद है,जिसने गांव में मस्जिद का निर्माण नहीं होने दिया। एक युवक ने मुझे बताया कि भोडाकलां में दोबारा एक मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने पहले रोक दिया था लेकिन अब दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया है।नींव पड़ने तक इसे समाप्त करो। अमू ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उनके परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि पटौदी में लव जिहाद है तैमूर को जन्म देने वाले भी पटौदी हैं। ठाकुर साहब यहां बैठे हैं, जब नवाब पटौदी मरे, वही थे, जिनके सिर पर पगड़ी बंधी थी। हमें पता है कि सम्मान कैसे दिया जाता है। हम तैमूर की मां का भी सम्मान करना चाहते हैं। शर्मिला टैगोर के समय पर भी लव जिहाद हुआ था, पटौदी ने खुद ही इसका बीज डाला था और अब सिर्फ तुम ही इसे काटोगे इनका स्वागत करना बंद करो। अमू ने वहां मौजूद लोगों से सवाल करते हुए पूछा, उनको चुन-चुन कर ठोकेंगे कि नहीं? इसके बाद ही वहां मौजूद लोग जवाब में ठोकेंगे,ठोकेंगे बोलने लगे। आपको बता दें कि वह इससे पहले भी सूरज पाल विवादों में घिर चुके हैं। 2017 में सूज पाल ने फिल्म पद्मावत के रिलीज होने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को दस करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी


More news