बाबर रोड के बोर्ड पर लगा अयोध्या मार्ग का पोस्टर,हिंदू सेना ने लगाया पोस्टर
बाबर रोड के बोर्ड पर लगा अयोध्या मार्ग का पोस्टर,हिंदू सेना ने लगाया पोस्टर

20 Jan 2024 |  121





दिल्ली।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा है।वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना ने शनिवार को दिल्ली के बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपकाए हैं। पहले भी हिंदू संगठन ये मांग उठाते रहे हैं कि बाबर रोड के साथ अन्य मुगल शासकों के नाम से जो सड़कें हैं, उनके नाम बदल देना चाहिए। रामनगरी अयोध्या में जब राम मंदिर के निर्माण के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम चल रहे हैं।ऐसे मौके पर हिंदू सेना ने यह पोस्टर चिपका कर इस मांग को एक बार फिर उठा दिया है।

मुगल शासक बाबर के सेनापति मीर बांकी ने ही राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था।इसके बाद कई संघर्ष हुए।हजारों लोगों की जानें गईं थीं। 500 सालों के बाद आज रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उसी जगह पर हो रहा है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हिंदू संगठनों का मुगल विरोध एक बार फिर सामने आया है।

सोमवार 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है।मंदिर परिसर और गर्भगृह में पुरोहितों ने पूजा-पाठ के अनुष्ठान भी शुरू कर दिए हैं। लगभग 500 सालों बाद रामलला अब भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारी की जा रही है।

More news