आर‌एलडी-भाजपा गठबंधन की अटकलों के बीच बोलीं अनुप्रिया पटेल, एनडीए में जयंत चौधरी का स्वागत है
आर‌एलडी-भाजपा गठबंधन की अटकलों के बीच बोलीं अनुप्रिया पटेल, एनडीए में जयंत चौधरी का स्वागत है

07 Feb 2024 |  99




नई दिल्ली।इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच एक सीट को लेकर बात नहीं बनती हुई नजर आ रही है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है।रालोद और सपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।ऐसी चर्चा है कि जयंत चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच एनडीए में शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है।कहा जा रहा है कि भाजपा की ओर से जयंत चौधरी को पश्चिमी यूपी की चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया गया है। इन खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जयंत चौधरी का एनडीए में स्वागत किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट पढ़ी है,जिसमें कहा गया है कि आरएलडी एनडीए परिवार में शामिल होने जा रही है।मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका स्वागत करती हूं।उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मुझे आरएलडी और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में जानकारी नहीं है।मैं यूपी या कहीं और से किसी भी पार्टी का एनडीए में शामिल होने का स्वागत करूंगी ताकि एनडीए मजबूत हो।

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाट और मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना जाता है। पश्चिमी यूपी में लोकसभा की कुल 27 सीटें हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 19 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। 8 सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा किया था।इनमें 4 समाजवादी पार्टी और 4 बहुजन समाज पार्टी के खाते में आई थी,लेकिन राष्ट्रीय लोकदल किसी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।यहां तक कि जयंत को पश्चिमी यूपी में जाट समाज का भी साथ नहीं मिला था।यही नहीं 2014 के चुनाव में भी जयंत को निराशा हाथ लगी थी और एक भी सीट नहीं मिली थी। इसलिए संसद के निचले सदन में अगर पार्टी की उपस्थिति चाहिए तो भाजपा के साथ जाना जयंत की सियासी मजबूरी भी है।

More news