अपर्णा के बाद सपा को परिवार से लगा दूसरा झटका, मुलायम के साढ़ू पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन
अपर्णा के बाद सपा को परिवार से लगा दूसरा झटका, मुलायम के साढ़ू पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन


20 Jan 2022 |  74



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी

लखनऊ।कहते है कि सियासत किस तरफ करवट बदले कोई नहीं जानता है।ये आजकल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चरितार्थ हो रही है।समाजवादी पार्टी को अपने परिवार से ही दूसरा झटका मिला है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। प्रमोद ने एक दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।गुरुवार को भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के प्रमुख पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने प्रमोद को पार्टी सदस्यता दिलाई।

औरैया के बिधूना से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ एलएस प्रमोद कुमार गुप्ता काफी समय से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए प्रयासरत थे।प्रमोद गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और अपर्णा यादव के मौसा भी हैं। प्रमोद मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बहनोई हैं।



प्रमोद ने कहा, अखिलेश ने मुलायम को बहुत रुलाया है

भगवा खेमे में शामिल हुए प्रमोद कुमार गुप्ता ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने नेता जी को बंधक बनाकर रखा है। प्रमोद ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी में तो गुंडों का ही बोलबाला है। अखिलेश यादव चाटुकारों से घिर गए हैं।मुलायम सिंह बुजुर्ग हो गए हैं, उनकी बात अब न अखिलेश सुनते हैं और न ही पार्टी में कोई सुनता है। अखिलेश ने मुलायम को बहुत रुलाया है। आज उनकी यह हालत अखिलेश की वजह से ही है।

प्रमोद गुप्ता ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के 20 विधायक उनके साथ आने के लिए तैयार हैं। अगर भाजपा अनुमति दे तो अखिलेश की नाक के बाल कहे जाने वाले विधायक रघुराज शाक्य, शिवकुमार बेरिया से लेकर कई विधायक अगले दो घंटे में बीजेपी में होंगे।

More news