सत्य सामने आ ही जाता है, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य का ट्वीट
सत्य सामने आ ही जाता है,ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद डिप्टी CM केशव मौर्य का ट्वीट


16 May 2022 |  290





लखनऊ।वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के याचिकाकर्ता के दावे के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। उन्होंने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर दो ट्वीट किए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले ट्वीट में लिखा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिये,लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है,क्योंकि सत्य ही शिव है। बाबा की जय, हर हर महादेव।

परिसर के कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा

आपको बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।सर्वे के बाद परिसर के कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वकील विष्णु जैन ने दावा किया कि सर्वे के दौरान परिसर के भीतर मौजूद कुएं से शिवलिंग मिला है। शिवलिंग के बारे में बताया जा रहा है कि यह 12 फीट/ 8 इंच का है। हिंदू पक्ष के एक और वकील मदन मोहन यादव के दावे के मुताबिक नंदी का चेहरा शिवलिंग की ओर था।

इस दावे के बाद वाराणसी कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिए गए हैं कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए।साथ ही कोर्ट ने कहा है कि वर्जित स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्ण व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी ज़िला मजिस्ट्रेट वाराणसी,पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ की होगी।

More news