श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान,कहा-मथुरा और वृंदावन की गलियां भी इंतजार तो कर रही होंगी
श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान,कहा-मथुरा और वृंदावन की गलियां भी इंतजार तो कर रही होंगी

27 Mar 2024 |  33




मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किया।इसके साथ ही सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है।श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया।

सीएम योगी ने पहले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि होली खेले रघुवीरा भजन तो हम लोगों ने खूब सुना,लेकिन 500 वर्षों में पहली बार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने धाम में विराजमान होकर होली के साक्षात दर्शन हम सबको कराए। मथुरा और वृंदावन की कुंज गलियां भी इंतजार तो कर रही रही होंगी।

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर मथुरा और वृंदावन की होली की बहुत चर्चा होती है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखते बनती है। हमें लगता है कि अभी भी यहां ऐसी व्यवस्था बनानी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी किस्म की दिक्कत न हो।

More news