हनुमान जयंती:चैत्र पूर्णिमा पर सरयू स्नान के लिए उमड़े श्रध्दालु,हनुमान गढ़ी में लगी लंबी कतारें
हनुमान जयंती:चैत्र पूर्णिमा पर सरयू स्नान के लिए उमड़े श्रध्दालु,हनुमान गढ़ी में लगी लंबी कतारें

23 Apr 2024 |  52





अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में हनुमान जयंती पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। रामलला, कनक भवन सहित हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।प्रशासन की ओर से सरयू तट से लेकर मठ-मंदिरों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गया है।

श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई इसके बाद सरयू जल लेकर नागेश्वरनाथ मंदिर की ओर निकल पड़े। नागेश्वरनाथ मंदिर में अभिषेक-पूजन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। यहां से श्रद्धालुओं का रेला हनुमान गढ़ी पहुंचा।

हनुमान जयंती होने की वजह से हनुमान जी को श्रद्धा अर्पित करने को लेकर श्रध्दालुओं में होड़ रही।भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामलला की भी पूजा-अर्चना की।शाम को पूर्णिमा पर्व पर सरयू आरती का भी आयोजन होगा।

More news