विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा पहुंचा अयोध्या,श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र
विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा पहुंचा अयोध्या,श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र

13 Mar 2024 |  57




अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लगातार राम भक्त समर्पण कर रहे हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश के रीवा से दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा रामनगरी अयोध्या पहुंचा।इस नगाड़े को रामसेवक पुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य को समर्पित किया।इस नगाड़े को बनाने में कई जिलों के कारीगरों ने सहयोग किया है।हिंदू और मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर इस नगाड़े को बनाया है।नगाड़े की डायग्राम 33 फीट का है और ऊंचाई जमीन से 6 फीट है। नगाड़े का वजन 1100 किलो है।

दुनिया के सबसे बड़े नगाड़े को देखने के बाद रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं के मन में अलग श्रद्धा दिखाई दी। नगाड़े को श्रद्धालु प्रणाम करते हुए दिखाई दिए।नगाड़े की साथ सेल्फी और फोटो भी लेने का दौर शुरू हो गया।दूर दराज से रामनगरी अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु नगाड़े को देखकर मंत्र मुग्ध दिखाई दिए।

रामनगरी अयोध्या के रामसेवक पुरम में पहुंचे इस नगाड़े को देखकर दूर दराज से रामनगरी पहुंचे राम भक्त ने कहा कि नगाड़ा बहुत ही खूबसूरत और बहुत बड़ा है।इसे राम मंदिर में लगाया जाना यह बहुत अद्भुत होगा। इस विशालकाय नगाड़े की ध्वनि जब मंदिर में बजेगी तो बहुत ही अच्छा लगेगा।

शिव बारात जन कल्याण समिति के सचिव प्रतीक मिश्रा ने बताया कि यह नगाड़ा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है।इसको हम लोग रीवा मध्य प्रदेश से लेकर आए हैं।प्रतीक ने बताया कि नगाड़े के ऊपर का डायग्राम 33 फीट का है और ऊंचाई इसकी 6 फीट है। इस गड़े का वजन 1100 किलोग्राम है।इस नगाड़े को तैयार करने में लगभग तीन महीने का वक्त लगा है।

प्रतीक मिश्रा ने बताया कि इस नगाड़े के निर्माण में अलीगढ़ कानपुर और प्रयागराज के साथ रीवा मध्य प्रदेश कारीगरों ने इसको तैयार किया है। इतना ही नहीं खास बात यह है कि इसमें मुस्लिम भाई भी अपना योगदान दिए हैं।इस नागाड़े में गंगा जमुनी तहजीब की भी मिसाल पेश की गई है।

श्रद्धालु पुष्पा पाटिल ने बताया कि हम लोग महाराष्ट्र से आए हैं।अयोध्या में विराजमान प्रभु राम का दर्शन करेंगे।इसी बीच रामसेवक पुरम में एशिया का सबसे बड़ा नगाड़ा आया है।हम लोग इस नगाड़े पर चरण स्पर्श भी कर रहे थे,जय श्री राम का उद्घोष भी कर रहे हैं।इस नागाड़े को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।

महाराष्ट्र से रामनगरी अयोध्या पहुंची श्रद्धालु अंकिता ने बताया की हम लोग महाराष्ट्र से दर्शन पूजन करने आए हैं।रामसेवक पुरम में शिलाओ का दर्शन पूजन किया।उसके बाद विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा देख मन प्रफुल्लित हो गया।अगर इसको मंदिर में लगाया जाता है तो यह बहुत अद्भुत होगा।अगर इस नगाड़े की धुन मंदिर में बजाई जाएगी तो बहुत अच्छा लगेगा।

भुसावल से रामनगरी अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु प्रकाश ने बताया कि हम लोग रामलला का दर्शन करने आए हैं।रामसेवक पुरम में नगाड़े को देखने आए थे।विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बहुत अद्भुत है।अगर यह राम मंदिर परिसर में बजता है तो इसकी आवाज सुनकर प्रभु राम भी मंत्र मुग्ध होंगे।

More news