लखनऊ।पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है।मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट 18 शहरों के लिए जारी किया गया है।शुक्रवार को मानसून पूरे यूपी में सक्रिय हो गया।अगले एक सप्ताह से अधिक जिलों में सामान्य से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मिली जानकारी के मुताबिक मानसून यूपी के बड़े भाग में आगे बढ़ा है, जिससे पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत लखीमपुर खीरी,श्रावस्ती,बाराबंकी,उन्नाव,हमीरपुर और सीतापुर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हुई। सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। झांसी में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे यूपी में यह सबसे कम अधिकतम तापमान है।साल 2015 के बाद पहली बार जून में तापमान इतना नीचे जाने से 1969 से झांसी के इतिहास में 10वां सबसे कम अधिकतम तापमान रहा।
श्रावस्ती,खीरी और प्रयागराज में अधिक बारिश
आईएमडी के मुताबिक 7 शहरों में भारी बारिश हुई है। सिधौली (सीतापुर) 7 सेंटी मीटर, काकरधारीघाट (श्रावस्ती) में 12 सेंटीमीटर, बारा (प्रयागराज) 11, शारदानगर (खीरी) 11, फतेहपुर तहसील (बाराबंकी) 10, खीरी लखीमपुर (खीरी) 9, लखनऊ (शहरी क्षेत्र) में 9 सेंटीमीटर और शेष शहर में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई। सफीपुर (उन्नाव) में 9, मौदहा (हमीरपुर) 9, भटपुरवाघाट (सीतापुर) 7, बीघापुर (उन्नाव) 7, नीमसार (सीतापुर) में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई।
इन शहरों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,प्रतापगढ़,सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संतरविदास नगर, जौनपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़, सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संतरविदास नगर, जौनपुर,गाजीपुर,जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
कानपुर में 61.4 मिमी मानसूनी बारिश,पारा सात डिग्री नीचे गिरा
कानपुर में हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी है। पिछले 24 घंटों में एयरफोर्स वेदर स्टेशन में 61.4 तो चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) सेंटर पर शुक्रवार शाम तक 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।उमस से तो पूरी तरह राहत तो नहीं मिली,लेकिन गर्मी से राहत जरूर मिली। आईएमडी के अनुसार शनिवार को हल्की,लेकिन रविवार को भारी बारिश होगी। मानसून की अब तक की स्थिति के अनुसार 25 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश के सहारे ही नहीं अब बिहार के रास्ते प्रवेश कर चुके मानसून से भी वर्षा होगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में कमी बनी रहेगी। पूर्वी हवाओं का जोर बना रहा तो शनिवार को हल्की,लेकिन रविवार को अच्छी बारिश हो सकती है। रविवार को पूरे यूपी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कानपुर समेत 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सड़कों पर जलभराव,अमेठी एसपी ऑफिस में घुसा पानी
मानसूनी बारिश से यूपी के कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।अमेठी और झांसी में भी जगह-जगह पानी भर गया।अमेठी में इतनी बारिश हुई कि गौरीगंज में एसपी ऑफिस,गौरीगंज कोतवाली और आसपास का पूरा एरिया तालाब बन गया।फायर ब्रिगेड की टीम ने एसपी ऑफिस से पानी निकाला।प्रयागराज में सुबह जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया।मिर्जापुर में बारिश से नटवा रेलवे ब्रिज के नीचे भारी जलभराव हो गया, जिसमें दो ट्रक फंस गए। क्रेन की मदद से ट्रकों को बाहर निकाला गया।प्रतापगढ़ के लालगंज में रात में इतनी बारिश हुई कि लोगों के बेडरूम में पानी घुस गया।लोग बाल्टी और वाइपर से पानी निकालते हुए नजर आए।सोनभद्र में मूसलाधार बारिश से रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भर गया। इसमें यात्रियों से भरी रोडवेज बस फंसकर बंद हो गई। इसके बाद यात्रियों ने धक्का देकर बस को बाहर निकाला।