पंचायत चुनाव में अरसे बाद पूरे दमखम से उतरेगी बसपा, गांवों में फिर से जनाधार पाने का प्रयास 
पंचायत चुनाव में अरसे बाद पूरे दमखम से उतरेगी बसपा, गांवों में फिर से जनाधार पाने का प्रयास 

05 Sep 2025 |   52



 

लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में एक्टिव होने जा रही है।बीते कई चुनावों में बहुत सक्रिय न रहने वाली बसपा इस बार पंचायत चुनाव में सक्रिय दिखेगी।अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में बसपा पूरे दमखम के साथ हिस्सा लेगी।बसपा पंचायत चुनाव के जरिए गांव-गांव में अपनी पैठ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। कैडर कैंप के जरिए बसपा ने इसकी मजबूती से शुरूआत भी कर दी है। इन कैंपों में सैंकड़ों की तादात में लोगों को बसपा की सदस्यता भी ग्रहण कराई जा रही है।बसपा पदाधिकारियों के मुताबिक पंचायत चुनाव से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार की जाएगी।

बता दें कि बसपा ने लोकसभा चुनाव के बाद कैडर कैंप पर फोकस करते हुए संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू की थी। इसके तहत बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को बसपा की सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं। साथ ही अन्य दलों के नेताओं को भी बसपा में शामिल किया जा रहा है।बिहार चुनाव के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाया जाएगा।बसपा मुखिया मायावती ने दलितों के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर भी गंभीर रुख अख्तियार किया है।मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को पीड़ितों के घर जाकर सांत्वना देने और आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया है।बसपा का यह कदम दलित वोट बैंक को बसपा के पक्ष में एकजुट करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है।

आगामी सात सितंबर को बसपा मुखिया मायावती ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक में बसपा संस्थापक कांशीराम के 9 अक्तूबर को होने वाले परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों की रूपरेखा तय की जाएगी।साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी। इस दौरान मायावती पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव में अहम पदों पर प्रत्याशियों के चयन के बारे में भी निर्देश देंगी।

More news