कन्नौज में बोले अखिलेश,अमेरिका से संबंध सुधारें,चीन से रहें सतर्क,विदेश नीति पर केंद्र सरकार को घेरा
कन्नौज में बोले अखिलेश,अमेरिका से संबंध सुधारें,चीन से रहें सतर्क,विदेश नीति पर केंद्र सरकार को घेरा

06 Sep 2025 |   40



 

कन्नौज।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव ने विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार को घेरा।अखिलेश ने कहा कि अमेरिका से संबंध सुधारने चाहिए।भारत के आठ लाख छात्र वहां पढ़ते हैं।वहीं चीन जिसकी नजर भारत की जमीन पर है और पाकिस्तान की मदद करता है,उससे सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि 15 अगस्त को पुनगरा निवासी बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी ब्रजेश राठौर की करंट लगने से मौत हो गई थी।शनिवार को ब्रजेश के परिजनों से अखिलेश यादव ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।अखिलेश ने ब्रजेश की पत्नी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी। 

पुनगरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल के माध्यम से सरकार दो करोड़ रुपये प्रतिदिन कमा रही है। इसके बावजूद भी बेहतर सुविधाएं नहीं दे पा रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुश होती जा रही है।पुलिस को गरीबों से कोई मतलब नहीं है।भाजपा का नया नारा है कि रोते रहे गरीब,फलते-फूलते रहे अमीर। 

केंद्र सरकार की विदेश नीति पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से संबंध बिगड़ने पर भारत पर व्यापक असर पड़ेगा,जिस देश में धन पैदा होता हो,विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी हो उस देश से संबंधों में गिरावट नहीं आने देनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों और हर साल पढ़ने जाने वाले करीब आठ लाख छात्रों का भविष्य फंस सकता है। वहीं चीन हमारे लिए हमेशा से ही खतरा बनता रहा है।ऐसे देश से हमें सावधान रहना चाहिए,जिसकी नजरें हमारी जमीनों पर हैं। वह हमारे बाजारों पर कब्जा करने की जुगत में है।पाकिस्तान की बजाय चीन भारत के लिए अधिक खतरनाक है।

पुनगरा गांव के बाद अखिलेश यादव भरखरा गांव पहुंचकर शहीद हुए अग्निवीर सौरभ पाल के परिजनों से मुलाकात की। शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके सभी सुख दुख में साथ खड़ी है। भाजपा सरकार को देश के वीर जवानों की कोई चिंता नहीं है। अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना बंद होनी चाहिए। सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को बंद कर दोबारा से पहले जैसी भर्ती की जाएगी।

More news