सीएम योगी से मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार ने की मुलाकात,सख्त कार्रवाई का मिला आश्वासन 
सीएम योगी से मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार ने की मुलाकात,सख्त कार्रवाई का मिला आश्वासन 

15 Sep 2025 |   31



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस की पिटाई से घायल सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में जमकर सियासत हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर बयान दिया था। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक के परिवार ने लखनऊ में मुलाकात की।

मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता और भाई ने सीएम योगी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।सीएम ने एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।सीएम से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट नजर आया,लेकिन पुलिसिया से बेहद खफा नजर आया।पीड़ित परिवार बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ लखनऊ पहुंचा था।

बता दें कि बीते दिनों गाजीपुर जिले के नौनहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भाजपाइयों पर लाठीचार्ज की थी।लाठीचार्ज में सियाराम उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए थे,इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।इस मामले में सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया,जिसके बाद आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी।

More news