ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन में प्रदेश भर से आए पीड़ितों से मुलाकात की।सीएम ने शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।जनता दर्शन में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।
आज जनता दर्शन में रायबरेली जिले के खीरो थाना के बरवलिया गांव का एक युवक भी पहुंचा उन्होंने सीएम योगी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता किडनी-हृदय व यूरिन की बीमारी से पीड़ित हैं।प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में अब आर्थिक दिक्कत आ रही है। इस पर सीएम ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। सीएम ने इलाज के लिए अस्पताल से एस्टीमेट भी मंगवाने के लिए कहा।
जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए कई फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। इस पर सीएम योगी ने सभी से कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है,आप भी अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं,आपके इलाज के खर्च की चिंता सरकार करेगी।सरकार विगत 8 वर्ष से हर जरूरतमंद को निरंतर आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।
जनता दर्शन में कई फरियादियों के साथ बच्चे भी आए थे। बच्चों का सीएम योगी ने दुलार भी किया।नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेरकर सीएम ने अपनत्व का अहसास कराया।सभी बच्चों को चॉकलेट-टॉफी दी।