भांवरकोल में जाम के झाम का काम तमाम,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे बिहार उतारेगा NHAI
भांवरकोल में जाम के झाम का काम तमाम,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे बिहार उतारेगा NHAI

15 Sep 2025 |   29



 

गाजीपुर।चार सालों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बलिया और बक्सर से बिहार जाने वालों को गाजीपुर के भांवरकोल में जाम घंटों रुला देता है।अब इस जाम का स्थायी इंतजाम हो गया है।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गाजीपुर के जंगीपुर से बलिया में यूपी-बिहार सीमा पर मांझी तक फोरलेन हाइवे बना रहा है,ये दिल्ली,मुंबई,लखनऊ समेत देश भर से आ रही गाड़ियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे बलिया और बिहार जाने का रास्ता देगा।गाजीपुर-भरौली एनएच 31 पर भांवरकोल के बढ़नपुरा गांव में कम चौड़ाई की एक पुलिया के कारण आए दिन घंटों जाम लगता है।जंगीपुर-मांझी फोरलेन साल के अंत तक चालू होने की संभावना है, जिसके बाद लोगों को भांवरकोल जाने की जरूरत ही नहीं होगी।

बढ़नपुरा में महाजाम की वजह पुलिया है। पुलिया की चौड़ाई इतनी कम है कि इस पर दो बड़े वाहन आमने-सामने से एक साथ नहीं जा सकते। एनएच 31 पर वाहन का दबाव बहुत ही अधिक है,जिससे अक्सर जाम लगता है,और घंटों तक जाम लगा रहता है।बालू ढुलाई के मौसम में यह महाजाम में बदल जाता है,जब हजारों ट्रक बिहार से बालू लेकर आते-जाते हैं। एक बार जाम लग जाए तो फिर कब खुलेगा इसका कोई पता नहीं रहता है।

बढ़नपुरा जाम से बचने के लिए बस समेत बड़े वाहन लट्ढूडीह कोटवां से कोटवां भरौली होकर जा रहे हैं, जबकि छोटे फोर व्हीलर कुंन्डेसर से शेरपुर,बीरपुर के रास्ते पलियां से भरौली जा रहे हैं। पुलिया के पास ट्रैफिक ठीक रखने के लिए कुछ पुलिस वालों की तैनाती हुई थी,लेकिन कुछ समय पहले उन्हें हटा लिया गया है। पर्व-त्योहार में सड़क मार्ग से बिहार जाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी तो फिर समस्या विकराल हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार‌ जंगीपुर-मांझी फोरलेन रोड चार पैकेज में बन रहा है,जिसमें दो पैकेज का काम खत्म कर एन‌एचआई द्वारा बताया इसे दिसंबर तक चालू करने की कोशिश है।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 328वें किलोमीटर से जंगीपुर-मांझी हाइवे का 29वां किलोमीटर जुड़ेगा। 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतिम छोर गाजीपुर में उतरने के बदले वाहन 13 किलोमीटर पहले ही बलिया या बिहार के लिए निकल जाएंगे। यह एक ग्रीनफील्ड हाइवे होगा,इसके लिए जमीन खरीदकर नई सड़क बनाई जा रही है।
117 किलोमीटर का मेन एलाइनमेंट है और इसके साथ 17 किलोमीटर का एक स्पर बनाया जाएगा जो फोर लेन हाइवे से सीधे बक्सर ले जाएगा। 5311 करोड़ के प्रोजेक्ट के चार पैकेजों में पहला पैकेज हृदयपुर से शाहपुर 42.5 किलोमीटर है। दूसरा पैकेज शाहपुर से पिंडारी तक 35.65 किलोमीटर लंबा है। तीसरा पैकेज पिंडारी से रिवीलगंज बायपास के एप्रोच तक 38.97 किमी का है। चौथा पैकेज बक्सर स्पर है जो 17.27 किलोमीटर लंबा है।

बता दें कि जंगीपुर-मांझी फोर लेन हाइवे का काम दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था और निर्धारित योजना के मुताबिक इसे इस साल दिसंबर तक पूरा होना है। बारिश के मौसम से सड़क बनाने की रफ्तार पर असर पड़ा है।एनएचएआई की कोशिश है कि कम से कम दो पैकेज दिसंबर तक शुरू हो जाएं।

More news