दिवाली पर सीएम योगी ने रामलला और बजरंगबली का लिया आर्शीवाद,प्रदेशवासियों को दी बधाई
दिवाली पर सीएम योगी ने रामलला और बजरंगबली का लिया आर्शीवाद,प्रदेशवासियों को दी बधाई

20 Oct 2025 |   111



 

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव संपन्न होने और नया विश्व कीर्तिमान स्थापित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की  पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।सीएम ने हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से भी मुलाकात की। सीएम के आगमन पर मंदिर परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।संतों और पुजारियों ने पारंपरिक विधि से सीएम का स्वागत किया।

सीएम ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद सीएम योगी सीधे राम मंदिर पहुंचे।सीएम ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई,आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की। सीएम ने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन कर प्रदेश की उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की।दर्शन करने के बाद जब सीएम राम मंदिर से बाहर निकले तो श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। सीएम ने हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

अयोध्या प्रवास के दौरान सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने प्रदेशवासियों के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।

More news