राम जन्मभूमि परिसर में बने शेषावतार मंदिर की तस्वीरें पहली बार आईं सामने,अद्भुत-अलौकिक है दृश्य
राम जन्मभूमि परिसर में बने शेषावतार मंदिर की तस्वीरें पहली बार आईं सामने,अद्भुत-अलौकिक है दृश्य

19 Nov 2025 |   54



 

अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह से पहले पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके राम मंदिर की तस्वीरें जारी की हैं।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पहली बार शेषावतार मंदिर सहित भव्य राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी कीं, जिनमें अद्भुत नक्काशी और दिव्यता दिखती है।यह प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त और छोटे भाई लक्ष्मण का मंदिर है। 

25 नवंबर के ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले सप्त ऋषि मंदिर में दर्शन करेंगे।उसके बाद इसी शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण की आराधना करेंगे।वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में इन मंदिरों में पीएम मोदी को पूजन अर्चन करवाया जाएगा।

More news