1990 के सुपरस्टारों ने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा, पूर्व कप्तान हफीज दिग्गजों पर बरसे,तो अख्तर ने किया पलटवार
1990 के सुपरस्टारों ने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा, पूर्व कप्तान हफीज दिग्गजों पर बरसे,तो अख्तर ने किया पलटवार

07 Mar 2025 |  47





नई दिल्ली।चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला जाएगा,भारत में जबरदस्त का उत्साह है।चैंपियंस ट्रॉफी से लीग दौर में अपनी टीम की विदाई के बाद से पाकिस्तान में बुरी तरह मातम छाया हुआ है।मीडिया,पूर्व क्रिकेटर और फैंस टीम को कोस रहे हैं,पीसीबी कांट-छांट करने में जुटा है।मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टीम लीग राउंड में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही और पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।अब उसके दिग्गज टीवी शो में आपस में उलझ रहे हैं।

पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने अब भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित न करने के लिए पूर्व सितारों को निशाना बनाया है और इस वजह से एक पाकिस्तान टीवी शो में तब असहज स्थिति पैदा हो गई।इस शो में शोएब अख्तर,शोएब मलिक और महिला पूर्व कप्तान सना मीर भी थीं।

मोहम्मद हफीज ने शो में कहा कि मैं 1990 के दशक में पाकिस्तान के लिए खेले दिग्गजों का बड़ा प्रशंसक हूं,लेकिन जब बात विरासत की आती है तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा।उन्होंने एक भी आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीती। हफीज ने कहा कि उस दौर की टीम ने साल 1996, 1999 और 2003 का विश्वकप गंवाया।इस दौरान हम 99 विश्वकप के फाइनल में पहुंचे,लेकिन खिताबी जंग में हम बुरी तरह हारे,बतौर खिलाड़ी,स्टार उस दौर में मेगा सुपरस्टार्स थे, लेकिन ये सितारे एक भी प्रतियोगिता न जीतकर अगली पीढ़ी को प्ररित नहीं कर सके।

मोहम्मद हफीज ने कहा कि इसके बाद एक मुश्किल दौर आया और हमें इससे गुजरना पड़ा।फिर साल 2007 टी-20 विश्वकप में हम फाइनल में हारे,साल 2009 में हम यूनिस खान की कप्तानी में जीते।यह अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा थी, लेकिन दुर्भाग्यवश फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के साथ खराब बात हुई और हम अभी तक उससे नहीं उबर सके हैं।

मोहम्मद हफीज ने कहा कि इसके बाद हमने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जो बहुत ही बड़ी प्रेरणा अगली पीढ़ी के लिए बनी।लोग आज बाबर आजम को आदर्श मानते हैं,ऐसे में आईसीसी ट्रॉफियों का अपना महत्व है, लेकिन 1990 के दौर के सुपरस्टार्स के लिए उनके टैलेंट के लिए सम्मान के साथ मैं कहूंगा कि वे ऐसा करने में नाकाम रहे।

हालांकि इस पर पूर्व दिग्गज बालर शोएब अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 73 वनडे जीते हैं, तो ये हमने जिताए हैं।इसमें कोई दो राय नहीं कि इमरान खान के बाद से एक मजबूत विरासत रही है और उस दौर में काफी अच्छी क्रिकेट खेली गई।अख्तर ने यह कहते हुए बात खत्म की अब आप कवर नहीं कर सकते। अख्तर ने कहा कि कि वीडियो पहले से ही वायरल हो चुका है और आप पहले ही बड़े खिलाड़ियों के बारे में बोल चुके हैं।

More news