12 लाख दीप,राम नगरी का सरयू तट,कण कण में रोशनी और प्रभु श्रीराम का नाम
12 लाख दीप,रामनगरी का सरयू तट,कण-कण में रोशनी और प्रभु श्रीराम का नाम


03 Nov 2021 |  191



ब्यूरो जितेंद्र प्रताप तिवारी

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को छोटी दीपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान राम की पैड़ी पर नौ लाख और राम नगरी के बाकी हिस्सों में तीन लाख दीप जलाए गए।दीपों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची।
राम नगरी में आयोजित भव्य दीपोत्सव के दौरान अद्भुत जगमग दीपावली देखने को मिली।हर तरफ दीपों की रोशनी रही। सरयू तट से लेकर राम नगरी का कण-कण दीपों की रोशनी से देर तक जगमगाती रही।

हर घर में दीप जले, हर घर में मिठाई- सीएम योगी

सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ राम नगरी के पांचवे भव्य दीपोत्सव के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि समाज बांटने वालों के साथ नहीं, एकता में पिरोने वालों का सहयोग करें। आज राम की पैड़ी में नौ लाख और अयोध्या के बाकी जगहों पर तीन लाख दीप जलाए गए।

सूबे के मुखिया योगी ने ऐलान किया कि दीपावली पर गुरुवार को हर घर में दीपक जले, हर घर में मिठाई जाए, इसका ध्यान रखना होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को अपनी सहभागिता भी निभानी होगी।

12 लाख दीप में 36 हजार लीटर सरसों तेल

आपको बता दें कि राम नगरी के दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए 12 लाख दीप जलाने का ऐलान किया गया था और इसकी कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी।बुधवार को सरयू तट के किनारे नौ लाख और बाकी हिस्सों में तीन लाख दीप जलाए गए। 12 लाख दीप के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल उपलब्ध कराया गया था। दीपोत्सव के दौरान सरयू घाटी पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। राम नगरी में हर तरफ दीपों की रोशनी देखने को मिली।सरयू तट पर जलने वाले दीपक को रिकॉर्ड करने के लिए 500 ड्रोन कैमरों को भी तैनात किया गया था।

दीपोत्सव के पहले निकली शोभायात्रा और झांकी

राम नगरी में पांचवें भव्य दीपोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा और झांकियां निकालकर की गई। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राम नगरी में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को रवाना किया।दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्रीराम और माता जानकी हेलिकॉप्टर से पहुंचें।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।राम और सीता की आरती कर भगवान का राजतिलक किया और आशीर्वाद भी लिया।

More news