संदिग्ध हालत में महिला का जला हुआ शव बरामद


संदिग्ध हालत में महिला का जला हुआ शव बरामद


18 Nov 2021 |   224




ब्यूरो अनुज प्रताप सिंह
एटा।मामला थाना सकरौली क्षेत्र के ग्राम लालपुर का है जहां गांव के पास स्थित गंग नहर की माइनर में करीब 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है जिसके चेहरे एवं शरीर पर चोटों के निशान हैं।मृतका की पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना सकरौली पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड ने भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका के नजदीकी व्यक्तियों द्वारा ही उसकी हत्या कर शव को फेंकना प्रतीत हो रहा है।फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया जा रहा है।अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है हम प्रयास करेंगे कि जल्द ही शिनाख्त हो जाए।

More news