चाट व्रिकेता की किडनी निकाले जाने वाले मामले में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप
चाट विक्रेता की किडनी निकाले जाने वाले मामले में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप


27 May 2022 |  408



रिपोर्ट-शुभम कुमार

एटा। जिले के एक चाट विक्रेता की किडनी गैंग के लोगों के द्वारा उसकी किडनी विशाखापट्टनम स्थित एक अस्पताल में निकाल ली गयी थी,जिसके तार राजधानी लखनऊ से भी जुड़े थे।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था,लेकिन अब पीड़ित चाट विक्रेता किशन ने पुलिस और विवेचक पर जरूरी जांच न करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत गृह मंत्री,मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से की है,जिसमे मांग की गई है मामले की जांच STF या CBCID से करवाई जाए।

पुलिस पर सही FIR न दर्ज करने का आरोप

पीड़ित किशन ने बताया है कि पुलिस के द्वारा मेरी सही FIR दर्ज नही की गई है।हमने तो तहरीर में कुछ और लिखकर दिया था,लेकिन FIR में कुछ और ही लिख दिया है।पीड़ित किशन ने बताया है कि मुझे वही (जिन्होंने किडनी निकाली थी)आधा दर्जन से अधिक लोग कार से और हथियारों के बल पर उठा कर पता नही कहा ले जा रहे थे,मेरे साथ में वो क्या करते मुझे पता नही था,इस बात को पुलिस ने FIR में कही पर दर्ज नही किया है।

पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

इसी हादसे में अपनी किडनी गवा चुके किशन ने बताया है कि जनपदीय पुलिस मेरे मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है,बल्कि मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

●पुलिस ने अभी तक विशाखापट्टनम स्थित उस अस्पताल का निरीक्षण भी नही किया जहां पर मेरी किडनी निकाली गई थी।

●लखनऊ में स्थित भी कुछ आरोपी खुलेआम घूम रहे है लेकिन पुलिस अभी तक कही नही गयी।

●एटा पुलिस/विवेचक मेरे इस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रहे है,जिससे प्रतीत होता है कि ये लोग इस गैंग के सदस्यों से मिले हुए है।

पीड़ित ने मामले की शासन में की शिकायत

पीड़ित का कहना है कि पुलिस के द्वारा हमारे केस में कोई कार्यवाही नही की जा रही है,हमने माननीय मुख्यमंत्री,गृहमंत्री,अपर गृह सचिव, मुख्य सचिव समेत कई उच्चाधिकारियों से मामले की जांच अब STF/CBCID से करवाने की मांग की है,क्योकि ऐसे आरोपी खुलेआम घूम रहे है।अब पता नही वह किसकी किडनी निकाल कर के बेचने के प्रयास में हो।

पुलिस मामले में दो लोगो को कर चुकी है गिरफ्तार

पुलिस ने बीते दिनों पहले इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एएसपी धनंजय कुशवाह ने बताया इस केस के मुख्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी जिसके लिए टीमें लगी हुई है।

More news