अयोध्या कचहरी को मिली बम से उड़ाने की धमकी,रामनगरी पुलिस छावनी में हुई तबदील
अयोध्या कचहरी को मिली बम से उड़ाने की धमकी,रामनगरी पुलिस छावनी में हुई तबदील

12 Jun 2022 |  157



रिपोर्ट-शुभम कुमार यूपी क्राइम हेड

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या की कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।धमकी मिलने के बाद रामनगरी में हड़कंप मच गया है।जिला जज न्यायालय को स्पीड पोस्ट मिलने बाद फौरन रामनगरी अयोध्या और कचहरी परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।पुलिस ने रामनगरी अयोध्या और उसके आस-पास के क्षेत्रों सहित कचहरी परिसर में तलाशी अभियान चलाया।इसके साथ ही पूरे कोर्ट परिसर की डॉग स्क्वायड से छानबीन की।पुलिस ने कचहरी परिसर के गेट पर पुलिस तैनात कर दी है और डॉग स्क्वायड के जरिए संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरा पत्र थाना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले राशिद नाम का गलत दुरुपयोग करते हुए भेजा गया है।पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की।पूछताछ में आरोपी व्यक्ति निर्दोष निकला।चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।न्यायालय परिसर में धमकी भरे पत्र के बारे में जानकारी हुई अधिवक्ताओं को हुई तो माहौल दहशत भरा हो गया।

स्थानीय पुलिस और एटीएस धमकी भरे पत्र और इस हमले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।रामनगरी अयोध्या का सुरक्षा महकमा अलर्ट है और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं।रामनगरी के मुख्य मंदिरों में हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि सहित मुख्य दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

More news