पश्चिमी यूपी में दो दिन मॉनसून की मेहरबानी,पूर्वी यूपी के इन जिलों में बारिश का आसार
पश्चिमी यूपी में दो दिन मॉनसून की मेहरबानी,पूर्वी यूपी के इन जिलों में बारिश का आसार

09 Aug 2022 |  138




लखनऊ।मध्य यूपी से माॅनसूनी हवा एक बार फिर नाराज हो गई हैं।माॅनसूनी हवा के नाराज होने से दो दिनों तक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम हैं।छिटपुट बादलों के आवागमन के दौरान धूप परेशान कर सकती है,लेकिन इस दौरान हवा तेज चलेगी बुंदेलखंड,सोनभद्र, प्रयागराज और चंदौली में इस दौरान बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसूनी ट्रफ लाइन यानी पानी बरसाने वाले बादल दक्षिण की ओर खिसक गए है।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उड़ीसा और उत्तरी आन्ध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण मॉनसूनी धारा खिसक गई है और दो दिनों तक ऐसी हालत रहेगी।इस बीच लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो सकते है, लेकिन हवा तेज चलेगी। 11 अगस्त से मौसम का समीकरण बदलना शुरू हो जाएगा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 48 घंटे बाद हालात बदलने की संभावना है।दक्षिण में बना हुआ दबाव का क्षेत्र इस दौरान कमजोर हो जाएगा। इसके बाद माॅनसूनी धारा मध्य भारत की ओर खिसक जाएगी।इससे लखनऊ,सीतापुर,शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ और अन्य क्षेत्रों में फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है।

More news