मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को अंतिम रूप देने में जुटे भाजपाई,जानें कितने करोड़ की योजनाओं का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को अंतिम रूप देने में जुटे भाजपाई,जानें कितने करोड़ की योजनाओं का होगा लोकार्पण

04 Dec 2022 |  110





बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झुमका गिरने वाले बरेली में 7 दिसंबर को आ रहे हैं।मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद एक शादी समारोह में भी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुटे हैं।जनसभा स्थल पर जर्मन पंडाल लगाया जा रहा है।यह पंडाल राजस्थान के मजदूर बना रहे हैं।

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में दौरे कर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। इसके साथ ही नई योजनाओं की सौगात देने के बाद निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री का बरेली दौरा है।

मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर त्रिशूल एयरबेस में उतरेगा। इसके बाद कार से बरेली कॉलेज रैली मैदान पर पहुचेंगे। त्रिशूल एयरबेस से डेलापीर, पीलीभीत बाईपास, कंपनी गार्डन-बरेली कॉलेज रोड को चमकाया जा रहा है।डिवाइडर की रंगाई पुताई के साथ ही पौधे भी लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली को 1,447 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।लोकार्पण वाली योजनाओं को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुटे हैं।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 25 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी है।इसमें सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन, संगठन के प्रमुख नेता और बूथ कमेटियों को बुलाया जा रहा है।भाजपा संगठन भीड़ जुटाने की कोशिश में जुट गया है।

More news