हनुमानगढ़ी में रविवार को उमड़ा आस्था का जन सैलाब, लगी दो किमी लंबी लाइन
हनुमानगढ़ी में रविवार को उमड़ा आस्था का जन सैलाब, लगी दो किमी लंबी लाइन

04 Feb 2024 |  61





अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश के कोने-कोने से भक्त पहुंच रहे है। प्रतिदिन लाखों भक्त रामलला का दर्शन कर रहे हैं।रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन कर रहे हैं।आज रविवार को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में रामभक्त रामनगरी में हैं। हनुमानगढ़ी मंदिर से रामनगरी के मुख्य बाजार, श्रृंगार हाट तक लंबी लाइन लगी है।सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं।ऐसा ही नजारा श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भी है।शासन और प्रशासन के एक्टिव होने के बाद अब भीड़ को कंट्रोल कर लिया गया है।लोग अपनी बारी आने के बाद दर्शन कर रहे हैं।

रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह अनुमान था कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।इस लिहाजा से जो इंतजाम किए गए थे वह फिलहाल राम भक्तों के लिए नाकाफी साबित हुए हैं।रविवार को अवकाश होने पर यह संख्या कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है।सुबह 3 से ही भक्त लाइन में लगना शुरू कर देते है। यह लाइन जल्दी ही लगभग 1 से 2 किलोमीटर की हो जाती है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी अलग ही रंग दिखाई दे रही है। रामनगरी राम भक्तों से पटी पड़ी है।सड़कों से लेकर मंदिरों तक भक्तों का तांता है।अलग- अलग राज्यों से लोग हनुमान जी का दर्शन के लिए पहुंच रहे।सुल्तानपुर से दर्शन करने आई सोनम सिंह ने बताया बहुत समय से हम लोग लाइन में खड़े थे।हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया है।अब उनकी आज्ञा भी हम लोगों ने ले ली है।अब प्रभु राम के दर्शन को जा रहे हैं।

More news