इमरान मसूद के बयान पर योगी के मंत्री ने दिया करारा जवाब,कहा-क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं,जहांं बोलना वहां आ जाऊंगा
इमरान मसूद के बयान पर योगी के मंत्री ने दिया करारा जवाब,कहा-क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं,जहांं बोलना वहां आ जाऊंगा

11 Apr 2024 |  37




सहारनपुर।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद चुनाव अपनी चरम सीमा पर है।चुनाव में लगातार बयानों का वार पलटवार जारी है।चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी युद्ध छिड़ गया है।मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे को धमकी देने से नहीं चूक रहे हैं।इसी क्रम में इंडिया गठबंधन से सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।कहा की बीजेपी वाले हमेशा कहते हैं जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।

इमरान मसूद ने कहा कि क्या घमंडी लोग हैं,भगवान को कौन लेकर आता है।राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में,राम मिलेंगे शबरी के बेरों में।इस देश के अंदर हिंदू बड़ा भाई है, तो मुसलमान छोटा भाई है,जिस दिन तुम्हारे सीने में ये करुणा आ जाएगी तुम भी भगवान श्री राम के आदर्श वाले हो जाओगे।

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान पर देवबंद से विधायक
योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान मसूद को करारा जवाब दिया।बृजेश के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा की चुनावी सभा चल रही है और मंच पर पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा भी बैठे हैं। यह वीडियो लगभग 2 मिनट 39 सेकेंड का है।बृजेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी समाज के बुजुर्गों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद बृजेश सिंह ने कहा कि बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं, रघुकुल का वंशज हूं और महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं। समय रख लेना तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा वहां आकर जवाब दे दूंगा।

बृजेश सिंह ने कहा कि यह सामने बैठा हुआ समाज वह है, जिसने अकबर, गौरी और बाबर से लड़ाई लड़ी है। क्षत्रिय समाज के लोग बाबर, गौरी और अकबर के वंशजों के साथ नहीं जाएंगे। बल्कि उस दल के साथ जाएगा, जिसने समाज के महापुरुषों को सम्मान दिया है।

More news