भाजपा यूपी में दनादन बांट रही टिकट,बृजभूषण के खाते में अभी तक आया सिर्फ ये गाना और लंबा इंतजार
भाजपा यूपी में दनादन बांट रही टिकट,बृजभूषण के खाते में अभी तक आया सिर्फ ये गाना और लंबा इंतजार

12 Apr 2024 |  437




लखनऊ।लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने का इंतजार प्रत्याशी से लेकर मतदाता तक को रहता है।पूरे देश का माहौल चुनावी हो चुका है।चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य एक जटिल शतरंज के बिसात की तरह दिखाई दे रहा है।पार्टियां अपनी हर चाल फूंक-फूंक कर चल रही हैं।यूपी में क्लीन स्वीप करने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी काफी सोच विचार कर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान रही है।भाजपा ने यूपी में अभी तक 71 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।अब सिर्फ चार लोकसभा सीटें बची हैं जिन पर नामों के ऐलान का इंतजार लंबा हो चला है। इनमें कैसरगंज लोकसभा भी शामिल है।यहां से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं।

कैसरगंज लोकसभा की हालत भी कुछ ऐसी है।यहां जीत-हार से अधिक चर्चा टिकट कटने और मिलने को लेकर है।पिछले दो साल में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आरोप, विरोध-प्रदर्शन और बयानबाजी के इतने उठापटक का दौर देखा है कि उनको अब अखाड़े की पहलवानी आसान लग रही होगी।यूपी के राजनीतिक गलियारों में सबसे बड़ी चर्चा अभी यही है कि यहां से भाजपा बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देगी या नहीं।वहीं टिकट मिलने और कटने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर गाना वायारल हो रहा है, जो बृजभूषण शरण सिंह के लिए गाया गया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर जो गाना वायरल हो रहा है उसके बोल हैं,सब जनता बोल रही है ये है यूपी टाइगर नेता जी।ये गाना कैसरगंज लोकसभा से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए गाया गया है।गाने को गगनदीप नाम के सिंगर ने गाया है।बृजभूषण शरण सिंह को फिलहाल भाजपा ने टिकट तो नहीं दिया है पर खुद के प्रचार-प्रसार पर कोई कमी नहीं रखी है।बृजभूषण शरण सिंह दो बार गोण्डा, एक बार बहराइच और कैसरगंज लोकसभा से लगातार तीन बार के सांसद हैं।बृजभूषण शरण सिंह पहले भी सपा से चुनाव जीत चुके हैं।कैसरगंज लोकसभा से अपना पहला चुनाव बृजभूषण शरण सिंह सपा से जीते थे।सपा और बसपा ने भी कैसरगंज में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।कैसरगंज लोकसभा के अलावा भाजपा ने जिन चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है उनमें, देवरिया, फिरोजाबाद और रायबरेली है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 75 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने अपने पास रखी हैं। भाजपा ने पांच सीटें सहयोगी दलों को दी हैं।इनमें बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट आरएलडी को,मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज अपना दल (एस) को दी है।घोसी लोकसभा से सुभासपा चुनाव लड़ रही है।भाजपा अपने कोटे की 75 लोकसभा सीटों में 71 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।अभी चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है।

More news