लोकसभा चुनाव:अमेठी के चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी,कहा- हम डर कर भागने वाले नहीं
लोकसभा चुनाव:अमेठी के चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी,कहा- हम डर कर भागने वाले नहीं

13 Apr 2024 |  42




न‌ई दिल्ली।अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ अमेठी से भी चुनावी मैदान में उतर‌ सकते हैं। कांग्रेस के आला नेता का कहना है कि अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी का मन बदल रहा है।पहले वायनाड छोड़ू तो अमेठी नाराज और अमेठी छोड़ू तो वायनाड नाराज के चलते राहुल गांधी अमेठी से दूरी बनाए हुए थे,लेकिन हाल में जब राहुल पर हार के डर से भागने की तोहमत भाजपा ने लगाई तो राहुल गांधी ने भी अपने फैसले पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस की अंदरूनी बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।मेरी व्यक्तिगत वजहें थीं,लेकिन डर के भागने जैसी बात की जा रही है।आप लोग भी कह रहे हैं कि उत्तर भारत में संदेश ठीक नहीं जाएगा, पारंपरिक सीट है, तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा, क्योंकि डर कर भाग गया ये संदेश गलत है, इसको नेस्तनाबूत करना होगा।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हराया था,लेकिन वायनाड में राहुल गांधी जीत गए थे।इस बार फिर वायनाड से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।राहुल गांधी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की पार्टी भाकपा के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा प्रत्याशी हैं।वायनाड में एनी राजा और राहुल गांधी के बीच मुकाबला माना जा रहा है।

यूपी भाजपा के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ें।इस पर कांग्रेस और राहुल गांधी अभी तक चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं के हवाले से राहुल गांधी का यह बयान सामने आया है कि वह डरकर भागने वाले नहीं हैं और वह अमेठी को लेकर अपने फैसले पर विचार कर रहे हैं।

बता दें कि अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की परंपरागत सीटें रही हैं।रायबरेली एकमात्र लोकसभा सीट थी, जिसे कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में जीता था।सोनिया गांधी इस सीट पर जीत दर्ज करती रही हैं,लेकिन इस बार सोनिया गांधी चुनावी मैदान से बाहर हैं। सोनिया गांधी राज्यसभा से संसद पहुंची हैं।अभी तक कांग्रेस ने रायबरेली में भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।

अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो चुनावी युद्ध भीषण होगा।ईरानी और राहुल के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा।भाजपा ने अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है।स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं।गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि अमेठी ने 15 सालों तक निकम्मे सांसद को ढोया था।स्मृति ईरानी के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है।

More news