यूपी में मौमस का डबल हमला,50किमी की रफ्तार से चलेगी हवा,होगी तेज बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
यूपी में मौमस का डबल हमला,50किमी की रफ्तार से चलेगी हवा,होगी तेज बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

13 Apr 2024 |  49





लखनऊ।उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में आज शनिवार को झमाझम बारिश हो सकती है।तेज बारिश से चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होगी।

अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल और शामली जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।यहां पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी।

इसके अलावा कल रविवार को भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होगी।इसमें लखनऊ भी शामिल है। शनिवार और रविवार को तेज बारिश के साथ ही बादलों की आवाजाही लगी रहेगी,जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक कल जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।उसमें आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर और आसपास के क्षेत्र हैं।यहां पर बिजली भी गिर सकती है।लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा,जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

More news