डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर बोला तीखा हमला,कहा-अखिलेश यादव के तीन यार,आज़म खान, अतीक और मुख़्तार
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर बोला तीखा हमला,कहा-अखिलेश यादव के तीन यार,आज़म खान, अतीक और मुख़्तार

13 Apr 2024 |  40



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी



लखनऊ।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद चुनाव अपनी चरम सीमा पर है।चुनाव में लगातार बयानों का वार पलटवार जारी है।चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर पलटवार करने से चूक नहीं रहे हैं।इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है।मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस एक-दूसरे से अलग नहीं है।सपा गुंडों,माफियाओं और दंगाइयों को पैदा करने की फैक्ट्री है।पहले नारा था जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उस पर बैठा है गुंडा। अब सब बदल चुका है। यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। कानून के अनुसार अपराधियों को सजा दिलाई गई।

सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव के तीन यार मोहम्मद आज़म खान, अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी।हालांकि इनमें से दो चले गए (मर गए)। इन्हीं लोगों का साथ देने की वजह से सपा सफा हो गई। सपा का नारा था कि, खाली प्लाट, खाली मकान, खाली दुकान हमारा।बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की अभी हाल में ही मौत हो गई जबकि माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में पिछले साल हत्या हो गई थी।

डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने राम के दर्शन ठुकरा दिया। जनता उनको ठुकरा देगी, सपा प्रमुख ने अपने विधायकों को रामलला के दर्शन नहीं करने दिये इसीलिए उनकी पार्टी में अंतर कलह हो गई। इसीलिए उनकी पार्टी के नेता राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का साथ दिए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। विपक्ष जानता है कि वो हार चुका है फिर भी लकीर पीटने जा रहा है।अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर मौर्य ने कहा कि यहां चाहे दीदी लड़ें या जीजा दोनों की ही हार होगी। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

सहारनपुर लोकसभा से सपा-कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बयान देकर वह जिन वोटों की ओर देख रहे हैं, वह उन्हें नहीं मिलेंगे। बीजेपी का कमल खिलेगा। बता दें कि इमरान मसूद मुसलमानों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था।

More news