
नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान पर हंगामा मचा है।पुरोहित ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे।इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पुरोहित ने सफाई दी है। पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया है और वे राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं।
पिछले जन्म में शिवाजी थे मोदी
भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने आगे बताया कि संसद में मैंने कहा कि मैं बरगढ़ से सांसद हूं,जहां एक बड़े पहाड़ी क्षेत्र में एक संत रहते हैं,एक बार जब मैं उनके आश्रम गया तो चर्चा के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं देश के वर्तमान प्रधानमंत्री के बारे में क्या जानता हूं,मैंने कहा कि हम सभी उन्हें जानते हैं और वे राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहे हैं।इसके बाद, उन्होंने मुझे बताया कि अपनी तपस्या के दौरान उन्हें एक संदेश मिला कि नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे और इस जन्म में नरेंद्र मोदी के रूप में जन्मे हैं।
संसद में कही थी ये बात
भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने यह भी कहा कि मैंने यह बात केवल संसदीय सत्र के दौरान कही थी।मेरा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था, हम सभी उनका सम्मान करते हैं।
विपक्ष ने प्रदीप पुरोहित को घेरा
भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित के इस बयान पर हंगामा मच गया है।सोशल मीडिया पर भी पुरोहित के बयान की काफी आलोचना हो रही है।कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने पुरोहित के वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि अखंड भारत के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने तथा महाराष्ट्र और दुनियाभर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है।इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मानद टोपी नरेन्द्र मोदी के सिर पर रखकर शिवाजी महाराज का घोर अपमान किया है। गायकवाड़ ने कहा कि हम शिवाजी का बार-बार अपमान करने के लिए भाजपा की सार्वजनिक रूप से निंदा करते हैं। भाजपा शिव-द्रोही है,हम शिवाजी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे, नरेंद्र मोदी को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और इस सांसद को निलंबित करना चाहिए।
|