एक्स पर 319 दिन बाद एक्टिव हुए वरुण गांधी,पाकिस्तान का जिक्र कर पीएम मोदी के लिए लिखी ये बात
एक्स पर 319 दिन बाद एक्टिव हुए वरुण गांधी,पाकिस्तान का जिक्र कर पीएम मोदी के लिए लिखी ये बात

09 May 2025 |  24





नई दिल्ली। पीलीभीत के पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी का लगभग 319 दिन बाद बयान सामने आया है।बीते कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर रहे वरुण गांधी ने अब भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच एक बड़ा बयान दिया है।वरुण गांधी ने कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है,हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है।बता दें कि अपनी ही सरकार पर हमला बोलने वाले वरुण गांधी ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। वरुण की एक्स पोस्ट से सियासी हलचल भी तेज हो गई है।

बीते साल 23 जून के बाद अब 9 मई को वरुण गांधी ने एक्स पर लिखा कि इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे,यह मात्र एक युद्ध नहीं,दो विचारधाराओं का टकराव है और पूरी दुनिया इसकी साक्षी है।एक ओर भारत है,जो मानवता,शांति और लोकतंत्र का प्रहरी है,दूसरी ओर पाकिस्तान,जो कट्टरता,अस्थिरता और आतंक का प्रतीक बन चुका है।भारत जहां स्थिर और सशक्त नेतृत्व के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर है और आतंकी एजेंडों का मोहरा बना हुआ है,अंतर केवल रणनीति का नहीं, नीति और नीयत का भी है,हमारी सेना राष्ट्रभक्ति,अनुशासन और सेवा-भाव से प्रेरित है और उनकी सेना घृणा,भ्रम और छल से, उन्हें मासूम और निर्दोष नागरिकों तक को मारने में भी कोई संकोच नहीं।

वरूण गांधी ने आगे लिखा कि आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है,जिसने दृढ़ संकल्प के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि मानवता और न्याय की रक्षा में भारत कभी पीछे नहीं हटेगा, दुनिया अब जान और समझ गई है कि नया भारत निर्णय लेने से डरता नहीं है, वह हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च मानता है।जय हिन्द,जय हिन्द की सेना।

बताते चलें कि भाजपा नेता वरुण गांधी ने पिछले 319 दिनों से एक्स पर कोई भी पोस्ट नहीं की थी। वरुण गांधी ने अपनी आखिरी पोस्ट 23 जून 2024 को की थी,जिसमें वरुण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के ट्वीट को रीट्वीट किया था। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को टिकट दिया था।जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से चुनाव जीता।

More news