आशुतोष यादव
मैनपुरी।औछा थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम को गांजा तस्करों से मुठभेड़ में सफलता मिली है।मुठभेड़ में गांजा तस्कर को 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट कार सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी,जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया।घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औछा थाना प्रभारी अनुज चौहान पुलिस टीम के साथ मंगलवार शाम सकीट रोड पर नगला कन्ही गांव के पास चेकिंग कर रहे थे।तभी सकीट की ओर से एक बिना नंबर कार आती हुई दिखाई दी।पुलिस ने कार रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने कार लखौरा की तरफ दौड़ा दिया।पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।दूसरे बदमाश ने तुरंत सरेंडर कर दिया।घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।पुलिस ने कार से दस किलो छः सौ ग्राम गांजा,एक तमंचा 315 बोर,2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास,सीओ कुरावली सच्चिदानंद और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।पूछताछ करने पर गोली लगने से घायल बदमाश ने अपना नाम बबलू सिंह निवासी गांव जिराख, कायमगंज, फर्रुखाबाद बताया। दूसरे ने अपना नाम धीरेंद्र निवासी गांव बनैल, गंजडुंडवारा, कासगंज बताया।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि बबलू पर हत्या,गैंगस्टर सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में अन्य आपराधिक घटनाएं पता की जा रहीं हैं।