नकली AQI, नकली यमुना,नकली सनातनी सरकार,छठ को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार को घेरा
नकली AQI, नकली यमुना,नकली सनातनी सरकार,छठ को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार को घेरा

27 Oct 2025 |   37



 

नई दिल्ली।दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला।छठ महापर्व पर्व पर दिल्ली के अंदर शराब की दुकानें खुली होने पर सौरभ ने एक वीडियो बनाकर जारी किया। साथ ही वीडियो में उन्होंने सरकार से सवाल पूछा।  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नकली AQI, नकली यमुना,नकली सनातनी... छठ महापर्व पर बीजेपी सरकार ने सारे शराब के ठेके खोल दिए।केजरीवाल सरकार में छठ के दौरान ठेके बंद रहते थे,लेकिन अब नकली सनातन सरकार में सभी ठेके खुले हैं।अब देखते हैं नकली सनातन सोशल मीडिया नायक क्या करते हैं,पूर्वांचल आस्था का अपमान,असली सनातन का अपमान,नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

सौरभ भारद्वाज ने यमुना में छोड़े जा रहे पानी को लेकर भी सवाल उठाए। भरद्वाज ने कहा कि दिल्ली की यमुना में 10 दिन के लिए हथनीकुंड बैराज से पानी डायवर्ट किया गया है। बीजेपी सरकार ने सिर्फ बिहार चुनाव के लिए हरियाणा से ज्यादा पानी छोड़ा है ताकि साफ यमुना का दिखावा किया जा सके।

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि एक हफ्ते बाद भाजपा की पोल खुल जाएगी,क्योंकि जैसे ही पानी का यह प्रवाह रुकेगा, यमुना की असली हालत सामने आ जाएगी।भारद्वाज ने बीजेपी पर वोट पॉलिटिक्स के लिए धार्मिक पर्वों का दिखावा करने का भी आरोप लगाया।

More news