चुनाव आयोग और बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव,कहा-चाहे जो भी कर लें न यूपी जीतेंगे और न ही बंगाल जीत पाएंगे
चुनाव आयोग और बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव,कहा-चाहे जो भी कर लें न यूपी जीतेंगे और न ही बंगाल जीत पाएंगे

22 Nov 2025 |   39



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान अखिलेश ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।अखिलेश ने आरोप लगाया कि आगामी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर सपा के वोट कटवाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां-जहां इंडिया गठबंधन जीता है, वहां-वहां हर विधानसभा सीट से 50 हजार- 50 हजार वोट काटने की तैयारी है,जिससे कि हम जीतने न पाए।इसके बावजूद ये चाहे जो भी कर लें, ये न यूपी जीतेंगे और न ही बंगाल जीत पाएंगे।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इसके लिए अधिकारियों की टीम को लगा दिया है,इसलिए हमें सावधान रहने की जरुरत है।अखिलेश ने कहा कि इनके निशाने पर कन्नौज भी आ गया है।ये भाजपा वाले जीतने के लिए कुछ भी कर रहे हैं।प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कन्नौज की एसडीएम से बातचीत भी सुनवाई।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश,बंगाल और तमिलनाडु में एसआरआई में सहयोग नहीं कर रहा है।अखिलेश ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत विपक्ष के वोटरों का लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश नई नहीं है,लेकिन अब इसे संगठित ढंग से अंजाम दिया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी बूथ स्तर पर समीक्षा कर रही है। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि हर वोटर का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीएलओ घर-घर नहीं जा रहे हैं। एक ही स्थान पर बैठ कर काम कर रहे हैं।ये शादी का सीजन है फिर भी एसआईआर कराया जा रहा है।सपा की मांग है एसआईआर का समय बढ़ाया जाए और एसओपी जारी की जाए। अखिलेश ने कहा कि बीएलओ दलित पिछड़े मुस्लिम, पिछड़े और अति पिछडो के यहां नहीं जा रहे हैं। केवल भाजपा वालों, प्रधान और पार्षद के यहां जा रहे हैं। गणना प्रपत्र मांगने पर बीएलओ कहते हैं मैं आ नहीं पाऊंगा। आप यहां आकर ले लो या फिर कहते हैं कि कहो तो मैं आपको वाट्सअप पर भेज दूं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से काफी संख्या में नाम गायब हैं। चुनाव आयोग कह रहा है 98.4% प्रपत्र बंट चुका है।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया।तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सरकार में खांसी की दवा मत लेना। पहले 500 एमजी की दवा से बुखार ठीक हो जाता था अब 650 एमजी खाने के बाद भी ठीक नहीं होता।यमुना गंदी,गंगा गंदी,देश में हर नीति फेल है,विदेश नीति फेल है,ये झूठा प्रचार कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के अधिकारी भाजपा के पदाधिकारी बनकर काम कर रहे हैं। भाजपा चाहती है कि जनता सीधे अधिकारियों से भिड़ जाए।अखिलेश ने नए श्रम कानूनों पर केंद्र सरकार को घेरा।कहा कि ये उद्योगपतियों के इशारे पर बनाए गए हैं। कुछ कहो तो सरकार कह देगी देश द्रोही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 2047 की बात कर रही है।अरे ये अपना घोषणा पत्र पढ़ लें और उसी पर ही काम कर लें। तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा से सीख कर सपा 2147 का घोषणा पत्र जारी करेगी। हम लोगों ने जब सैफई में मंदिर बनवाना शुरू किया तो भाजपा ने इसका विरोध शुरू कर दिया।कोई पुजारी नहीं मिला तो भाजपा कार्यकर्त्ता को खड़ा कराकर उसका विरोध शुरू करा दिया। सपा के पूर्व विधायक पर उसके ही पूर्व कर्मी से 32 हजार रूपये का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। अखिलेश ने कहा कि कार्यकर्ताओं और साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि तैयारी बहुत सूझबूझ से करें और बहुत सूझबूझ से ही चुनाव लड़ना है। हमे कांटे से कांटा निकालने वाली भाजपा की बात को याद रखना है और उसी तरह चुनाव लड़ना होगा, तभी भाजपा को हरा पाएंगे।

More news