दिल्ली धमाका:मथुरा में हुई हाई-लेवल की सुरक्षा बैठक, सनातन एकता यात्रा को लेकर भी अलर्ट
दिल्ली धमाका:मथुरा में हुई हाई-लेवल की सुरक्षा बैठक, सनातन एकता यात्रा को लेकर भी अलर्ट

11 Nov 2025 |   22



 

मथुरा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धमाके के बाद मथुरा पुलिस लाइन में हाई-लेवल की सुरक्षा बैठक हुई।एडीजी आगरा जोन, अनुपम कुलश्रेष्ठ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के कई बिंदुओं पर गहनता से मंथन किया गया।हालांकि अधिकारियों का दावा कि यह बैठक वार्षिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई है, जबकि दिल्ली धमाके के बाद प्रदेश भर में हाई अलर्ट घोषित किया गया। 

मथुरा,आगरा और आसपास के क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।बैठक में एडीजी आगरा जोन के साथ तीन जोनों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी और अन्य खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिकारियों ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए जमीनी स्तर पर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया है।

सनातन एकता यात्रा को लेकर भी पुलिस और प्रशासन सतर्क है। 13 नवंबर को यह यात्रा मथुरा में प्रवेश करेगी। इससे पहले अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में सघन चेकिंग अभियान जारी है। खुफिया इकाइयां आपसी समन्वय बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ निगरानी की जा रही है।

More news