बरेली में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बाइक चालक, हेलमेट न लगाने पर 3.73 लाख का चालान
बरेली में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बाइक चालक, हेलमेट न लगाने पर 3.73 लाख का चालान

05 Nov 2025 |   36



 

बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में इस साल भी एक जनवरी से 31 अक्तूबर तक शहर के लोगों ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 3,73,691 लोगों के चालान काटे गए।नियम उल्लंघन के दूसरे मामलों में भी कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस कार्यालय के मुताबिक इस साल सर्वाधिक चालान हेलमेट के बिना वाहन चलाने वालों के काटे गए।इनके साथ ही पार्किंग के नियम तोड़ने पर 37784 लोगों के चालान काटे गए,पार्किंग के नियम तोड़ने पर 37784 लोगों के चालान काटे गए,गति नियमों की अनदेखी पर 31781,वाहन संचालन का लाइसेंस नहीं दिखाने पर 23595, गलत नंबर प्लेट पर 5704, बिना संकेत लाइन बदलने के 5500, बिना बीमा के वाहन चलाने पर 4848, अन्य तरह से नियम उल्लंघन पर 4785, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 4183, प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं दिखाने पर 3383 और आरसी नहीं दिखाने पर 1677 चालान काटे गए। 

एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि शहरवासियों को लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर प्रतिबंध का नियम भी लोगों को जागरूक करने के लिए ही है, इसके बावजूद दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं।अगर लोग खुद ही सजग हो जाएं तो पुलिस को चालान या अन्य कार्रवाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। चौराहों पर कैमरे लगाकर भी यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

More news