जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने के खेल का बड़ा खुलासा,सुंदर लड़की से शादी कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का देते थे झांसा
जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने के खेल का बड़ा खुलासा,सुंदर लड़की से शादी कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का देते थे झांसा

31 Oct 2025 |   49



 

जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर में धर्म परिवर्तन कराने के खेल का खुलासा होने के बाद अब पीड़ित भी सामने आने लगे हैं। पीड़ित उनकी करतूत को भी उजागर करने लगे हैं।कोतवाली क्षेत्र के बंजारेपुर के लखई राम ने तहरीर देकर सरकी गांव की गीता देवी,रंजना,सोनू और विजय कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।आरोप है कि ये लोग सुंदर लड़की से शादी कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का झांसा देते थे।सीओ केराकत अजीत रजक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

जानें लख‌ई राम ने तहरीर देकर क्या लगाया है आरोप 

लखई राम ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गीता देवी,अपनी बेटी रंजना कुमारी,गांव के ही सोनू और विजय कुमार धर्म परिवर्तन कराते हैं।ये लोग गांव और आसपास के गरीब और एससी-एसटी लोगों को लालच देते थे।कहते थे कि यदि वह लोग ईसाई धर्म को अपना लेते हैं तो उन लोगों को दवाई-पानी का पैसा मिलेगा।युवाओं की सुंदर लड़की से शादी करा दी जाएगी और नौकरी भी लगवाई जाएगी। लोगों को बुलाकर अपने घर पर ईसाई धर्मग्रंथों की प्रार्थना कराते थे। बाद में धर्म परिवर्तन करा देते थे। 

यूट्यूब पर वीडियो देखकर रंजना बनाती थी डायरी

धर्म परिवर्तन कराने के खेल में गीता के अलावा लख‌ई राम की बेटी रंजना कुमारी भी शामिल है।रंजना पिछले दो साल से एक डायरी बना रही है,यह डायरी धर्म परिवर्तन कराने के लिए काफी चर्चा में रहे भूलनडीह के दुर्गा यादव और प्रीति के बनाए गए यूट्यूब वीडियो और ऑनलाइन चलने वाली प्रार्थना सभाओं को सुनकर थी।इसके बाद रंजना चंगाई को लेकर प्रार्थना कराती थी।पुलिस ने रंजना को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी के मुताबिक....

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस की छापेमारी के दौरान गीता देवी की बेटी रंजना कुमारी के पास से दो बाइबिल की किताब बरामद की गई।इसके अलावा आरोपी युवती के पास से चार रजिस्टर भी मिला है,जिस पर ईसाई धर्म के बारे में लेख लिखा हुआ है, एक भजन संग्रह ईसाई धर्म से संबंधित है।पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद उसे नोट करते हुए रजिस्टर पर डायरी बनाती थी और उसी की मदद से चंगाई और धर्मांतरण के लिए प्रार्थना सभा कराती थी। पुलिस ने रंजना के पास से एक मोबाइल और टैब भी बरामद किया है, जिसके गैलरी स्टोरेज में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार व धर्म परिवर्तन संबंधित सामग्री मिली हैं।

खुद को बताती थी आशा,निकली आंगनबाड़ी सहायिका

एसपी सिटी के मुताबिक धर्म परिवर्तन कराने के खेल में परिवार समेत शामिल सरकी निवासी गीता देवी भी गिरफ्तार कर ली गई है,जो खुद को आशा भी बता देती थी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक की कहानी बताती थी।गीता देवी के पास से एक बड़ी फोटो फ्रेम, एक छोटी फोटो फ्रेम ईसा मसीह की मिली है। साथ ही एक बाइबिल और एक पुस्तक (लाल कवर जिसके ऊपर भोजपुरी और हिंदी मसीही भजन माला चर्च विधियों के साथ अंकित है)।इसके अलावा एक एड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जिसके गैलरी स्टोरेज में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार व धर्म परिवर्तन संबंधित फोटो व चैटिंग वीडियो आदि मौजूद है। 

बता दें कि यह वही गीता देवी है,जिसने अमर उजाला की स्टिंग ऑपरेशन में बातचीत में बताया की वह भी धर्म परिवर्तन कर चुकी है।अपना विश्वास दिलाने के लिए किन्नर के रूप में जन्में दो नवजात को लड़की के रुप में परमेश्वर की कृपा से बनाने की बात कह रही थी।यही नहीं अपने पति राम अवध को लेकर भी दावा कर रही थी कि वह काफी शराब का सेवन करते थे,जिसे लेकर वर परेशान रहती थी, लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद वह सब छूट गया। यही नहीं‌ इसी तरह की कई ऐसे झूठ बताते हुए लड़का पैदा कराने का भी भरोसा दिलाते हुए कहानियां सुना रही थी।फिलहाल पुलिस ने गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। खुद को आशा बताने वाली गीता देवी पुलिस की जांच में सरकी की आंगनबाड़ी सहायिका बता रही है।प्रशासन की शक्ति को देखते हुए अब यह तय हो गया है कि उसे अपने नौकरी से भी हाथ धोना पड़ जाएगा।
 

कोई भी कर्मचारी इस तरह का प्रचार नहीं कर सकता है। जांच करा ली जा रही है। यदि गीता देवी सच में आंगनबाड़ी सहायिका या कार्यकर्ता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. दिनेश चंद्र, डीएम

More news