पैसे लेकर पिता अधेड़ से करवा रहा था शादी,प्रेमी के साथ बेटी ने लिए सात फेरे 
पैसे लेकर पिता अधेड़ से करवा रहा था शादी,प्रेमी के साथ बेटी ने लिए सात फेरे 

28 Oct 2025 |   36



 

कौशांबी।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।मंझनपुर में दुर्गा मंदिर में सोमवार को एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए।इससे पहले उसने कोर्ट में प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की।बेटी ने पिता पर आरोप लगाया कि वह पैसे की लालच में जबरन उसकी शादी फर्रुखाबाद में एक अधेड़ व्यक्ति से जबरन कराने का दबाव बना रहा था,जिसके विरोध में उसने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के चक गुरैनी गांव की लक्ष्मी देवी ने पिता सोहन लाल द्वारा जबरन फर्रुखाबाद में एक अधेड़ के साथ शादी करने के दबाव के विरोध में सोमवार को गांव के ही प्रेमी के साथ मंझनपुर के दुर्गा मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गई।

लक्ष्मी देवी ने पिता पर आरोप लगाया कि वह जबरन उसकी शादी फर्रुखाबाद के एक व्यक्ति से पैसे लेकर विवाह कराना चाहते थे,जिसके खिलाफ उसने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस से न्याय न मिलता देख उसने माता-पिता के निर्णय के खिलाफ कदम उठाते हुए सोमवार को मंझनपुर पहुंच कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद सामाजिक मान्यता देने के लिए वह मंझनपुर दुर्गा मंदिर में प्रेमी जितेन्द्र कुमार को वरमाला पहनाई और सात फेरे लिए।लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह जितेन्द्र से 2 साल से प्रेम करती है,वो उसकी बिरादरी का है और वह उसे शादी भी करना चाहता था।

बता दें कि विवाह के बाद लक्ष्मी देवी और जितेंद्र वैवाहिक जीवन की डगर में साथ-साथ चलने का वादा कर खुशी-खुशी ससुरालीजनों के साथ घर को चले गए। 

मंझनपुर कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि युवती बालिग है और उसने स्वेच्छा से कोर्ट मैरिज की है। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।

More news