मेरठ।उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है।मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच लगातार बढ़ते प्रदूषकों से मेरठ गुरुवार को यूपी का सबसे प्रदूषित शहर रहा।देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में भी मेरठ सातवें पायदान पर रहा।बीते 24 घंटे में मेरठ का एक्यूआई 300 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में है।इस अवधि में मेरठ के तीनों केंद्रों पर महत्वपूर्ण प्रदूषक पीएम-2.5 एवं पीएम-10 के स्तर चार सौ से ऊपर रिकॉर्ड हुए।
गुरुवार को हवा की गति शांत होने से प्रदूषकों के हटने की उम्मीद खत्म हो गई।सिर्फ दोपहर में अधिक तापमान से प्रदूषकों में गिरावट हो पा रही है,लेकिन सुबह-शाम और देर रात प्रदूषक एकत्र होकर शहर की हवा को जहरीली बना रहे हैं।
प्रदूषण से संघर्ष कर रहे मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के अधिकांश शहरों में फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।तेज हवा या बारिश इन प्रदूषकों से राहत दिला सकती है।अगले पांच दिन बारिश के आसार नहीं हैं।हवा अधिकांश समय शांत है।इन सबके बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो गया है। शांत हवा के बीच तापमान में गिरावट से रात में प्रदूषकों की मार और बढ़ने की आशंका है।आज से मौसम विभाग ने सुबह के घंटों में धुंध की चेतावनी दी है।
देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर
शहर एक्यूआई
बहादुरगढ़ 325
धारूहेड़ा 322
धौलपुर 311
दिल्ली 305
नंदेसरी 303
जींद 302
मेरठ। 300
आसपास शहरों का हाल
शहर एक्यूआई
मुजफ्फरनगर 295
ग्रेटर नोएडा 280
हापुड़ 279
बुलंदशहर 276
बागपत 261