ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।दिवाली पर दो दिनों की आतिशबाजी के धुएं और धीमी हवाओं से अगले दिन मंगलवार को राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 250 दर्ज हुआ,जो ऑरेंज जोन में आता है।ऐसी प्रदूषित हवा बच्चों,बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए खराब मानी जाती है।इसके एक दिन पहले सोमवार 20 अक्तूबर को लखनऊ में एक्यूआई 144 दर्ज किया गया था,जो सेहत के लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर था।बुधवार को 183 एक्यूआई के साथ लखनऊ की हवा की सेहत में थोड़ा सुधार दिखा।
23 से ज्यादा 24 से कम रहा प्रदूषण
बीते साल दिवाली के अगले दिन लखनऊ का एक्यूआई 306 दर्ज हुआ था।साल 2023 में दिवाली के अगले दिन लखनऊ में एक्यूआई 219 दर्ज किया गया था।पिछले साल 2024 की दिवाली की तुलना में इस साल कम और साल 2023 की तुलना में ज्यादा प्रदूषण रहा।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि दिवाली के बाद हर साल लखनऊ की हवा बिगड़ती जा रही है।बरहाल साल-2024 के मुकाबले इस साल एक्यूआई थोड़ा बेहतर रहा।
बीते पांच वर्षों में दिवाली के अगले दिन लखनऊ में एक्यूआई का हाल
वर्ष एक्यूआई श्रेणी
5 नवंबर 2021 278 खराब
25 अक्टूबर 2022 246 खराब
13 नवंबर 2023 219 खराब
1 नवंबर 2024 306 बहुत खराब
21 अक्टूबर 2025 250 खराब
सीजन के पहले स्मॉग से फूली बुजुर्गों की सांसें
कई बुजुर्गों का कहना था कि मंगलवार की सुबह लखनऊ के आसमान में घनी धुंध और धुएं की परत और हवा में भारीपन की वजह से सांस लेना मुश्किल था।प्रदूषित हवा से लोगों की आंखों में जलन और अन्य तकलीफों की शिकायत बढ़ी।
विशेषज्ञों ने क्या कहा
विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के अगले दिन लखनऊ में छाई धुंध इस सीजन का पहला स्मॉग था। वहीं हवा का रुख पूर्वा होने और तेज धूप के असर से दिन में गर्मी में इजाफा भी हुआ है। कुल मिलाकर दिवाली के बाद से ही बुजुर्गों के लिए मौसम असहज करने वाला है।
जानें यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जेपी मौर्या का कहना है कि राजधानी लखनऊ के एक्यूआई में महज एक दिन में 144 से 250 तक की तेज बढ़ोतरी सिर्फ आतिशबाजी से नहीं, बल्कि अन्य कारणों जैसे वाहन उत्सर्जन और धीमी स्थिर हवा के कारण भी हुई है। मौर्य ने बताया कि राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए बुधवार को लालबाग,गोमतीनगर आदि में विभाग की ओर से पानी का छिड़काव कराया गया है।
बुधवार को लखनऊ में एक्यूआई का हाल
बुधवार को लालबाग और तालकटोरा की हवा ऑरेंज जोन में दर्ज की गई। बाकी चार वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों बीबीएयू, गोमतीनगर, अलीगंज और कुकरैल की हवा पीले जोन में रिकार्ड की गई।
लालबाग- 267 - ऑरेंज- बेहद खराब
तालकटोरा - 219 - ऑरेंज- बेहद खराब
गोमतीनगर- 116 - पीला- खराब
अलीगंज- 192 - पीला - खराब
बीबीएयू- 171 - पीला - खराब
कुकरैल - 133 - पीला - खराब