आजमगढ़ में प्रसाद वितरण के दौरान कमेंट पर बिगड़ गया मामला,पूजन स्थल पर ही आईटीआई छात्र की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ में प्रसाद वितरण के दौरान कमेंट पर बिगड़ गया मामला,पूजन स्थल पर ही आईटीआई छात्र की गोली मारकर हत्या

21 Oct 2025 |   59



 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के अचलपार कोंडवा गांव में प्रसाद वितरण पर किए गए कमेंट को लेकर मामला इतना बिगड़ गया कि आईटीआई के छात्र विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।दीपावली के मौके पर आयोजित लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रसाद वितरण को लेकर विवेक का गांव के लड़के के साथ ही विवाद हुआ था।सूचना पर रात में ही एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार‌ अचलपार कोंडवा गांव में दीपावली के मौके पर लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया था। रात 10‌ बजे पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।गांव का रहने वाला 18 वर्षीय आईटीआई छात्र विवेक यादव प्रसाद ले रहा था। इसी दौरान विवेक ने गांव के शिवम यादव पर कुछ कमेंट कर दिया।शिवम घर गया और अपने बड़े भाई को पूरी बात बताई। इस पर शिवम का भाई गुस्से में घर से निकाला और अपने चार-पांच साथियों को बुलाकर पूजन स्थल पर पहुंच गया।वह शिवम पर कमेंट करने को लेकर विवेक के साथ विवाद करने लगा।इसके बाद तमंचा निकालकर विवेक को गोली मार दी।गोली लगने से विवेक की मौके पर ही मौत हो गई।प्रसाद वितरण के दौरान हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एसएसपी डाॅक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामला पट्टीदारों के बीच विवाद से जुड़ा पाया गया है।आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। एसएसपी ने बताया कि तनाव और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दी गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

More news