यूपी में धनतेरस पर चमक उठे बाजार,सोना-चांदी के साथ गाड़ियों की हुई जबरदस्त बिक्री,सोने के सिक्कों की रही मांग
यूपी में धनतेरस पर चमक उठे बाजार,सोना-चांदी के साथ गाड़ियों की हुई जबरदस्त बिक्री,सोने के सिक्कों की रही मांग

19 Oct 2025 |   32



धनंजय सिंह 

लखनऊ।धनतेरस पर उत्तर प्रदेश में बाजार चमक उठे। बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।पूरे यूपी में ग्राहकों की भीड़ से दिनभर बाजार गुलजार रहे।स्वर्ण, चांदी,इलेक्ट्रॉनिक्स,ऑटोमोबाइल,रेडीमेड,गिफ्ट आइटम्स और मिठाई समेत सभी सेक्टरों में जबरदस्त बिक्री हुई। व्यापारिक संगठनों के अनुसार धनतेरस पर लगभग 24 हजार करोड़ की बिक्री हुई।पिछले साल धनतेरस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री दर्ज की गई थी।

त्योहारी जोश में बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं बची

त्योहारी जोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह से देर रात तक लखनऊ,कानपुर,वाराणसी,नोएडा, आगरा और गोरखपुर शहरों में बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं बची थी।छोटे जिलों में भी त्योहारी जाम और उल्लास छाया रहा।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के यूपी प्रमुख पंकज अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री लगभग ढाई गुना ज्यादा है।

रिकॉर्डतोड़ मंहगाई में सोने और चांदी में भारी चमक

रिकार्डतोड़ महंगाई के बावजूद सोने और चांदी के मोहपाश में कोई कमी नहीं आई।सराफा बाजारों में छाई रौनक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भरोसे की कसौटी पर सोने का कोई मुकाबला नहीं है।यूपी में लगभग 8 हजार पंजीकृत और 30 हजार से ज्यादा अपंजीकृत सराफा व्यापारियों ने लगभग 8 हजार करोड़ का सोना-चांदी बेचा।

धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी 

ऑल इंडिया जेम्स एंड गोल्डस्मिथ ज्वेलर्स एसोसिएशन के वीके महेश्वरी के मुताबिक धनतेरस का मुख्य आकर्षण सोना-चांदी की खरीदारी रही।अनुमान है कि प्रदेशभर में करीब 8 हजार करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण बिके।सोने के सिक्के और हल्के वजन के आभूषणों की सबसे अधिक मांग रही, वहीं चांदी के बर्तन और धार्मिक प्रतीकों की बिक्री भी हुई। इस बार सोना-चांदी की कीमतों में रिकार्ड तेजी का असर रहा कि धनराशि भले ही ज्यादा हो,लेकिन मात्रा पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी कम रही।

इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स में चमकी दिवाली

एसी,फ्रिज,टीवी,वॉशिंग मशीन और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री ने भी रिकॉर्ड तोड़ा। यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्टि्रकल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के मेहरोत्रा के मुताबिक लगभग 4 हजार करोड़ के इलेक्ट्रानिक उत्पाद और 2 हजार करोड़ के पंखे,गीजर, सजावटी लाइटिंग और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों की खरीदारी हुई है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखा त्योहारी जोश

धनतेरस पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर शोरूम्स में खरीदारों की लंबी लाइनें लगीं।वाहन विक्रेताओं के अनुसार लगभग 25 हजार दोपहिया और 3 हजार चार पहिया वाहन बिके,जिससे कुल बिक्री का अनुमान 1100 करोड़ से अधिक का है।

रेडीमेड,गिफ्ट और ड्राई फ्रूट्स ने भी बढ़ाई रौनक

त्योहारी फैशन की वजह से कपड़ा और रेडीमेड बाजारों में लगभग 2200 करोड़ की बिक्री हुई।वहीं उपहार,डेकोरेशन और ड्राई फ्रूट्स की संयुक्त बिक्री 6,000 करोड़ के करीब रही।

मिठाई और खाद्य पदार्थों में मिठास भरी रौनक

मिठाई की दुकानों पर दिनभर भीड़ रही।पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट बेस्ड गिफ्ट बॉक्स की मांग में भी भारी बढ़ोतरी हुई।अनुमान है कि मिठाई और फूड आइटम्स की कुल बिक्री 1000 करोड़ के पार पहुंची। इसके अतिरिक्त करीब 600 करोड़ की मिली जुली खरीदारी की गई।

More news