वाराणसी।देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कैंट रेलवे स्टेशन तक मेट्रो रेल सेवा शुरू होगी।इसके लिए विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। मेट्रो सेवा को शुरू करने का उद्देश्य प्लेन से उतरने के बाद यात्री मेट्रो से शहर तक पहुंच जाएं।इससे यात्रियों को सुविधा होगी और किराये में बचत होगी।
बता दें कि लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हररोज करीब 80 विमानों का संचालन होता है। 10,000 से 12,000 यात्रियों का आवागमन होता है। इस समय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम तेजी के साथ चल रहा है। इनमें मल्टी लेवल पार्किंग,आठ एयरोब्रिज के साथ पांच हजार यात्री क्षमता वाला नया टर्मिनल भवन,रनवे के नीचे अत्याधुनिक सुविधा और सुरक्षा युक्त टनल निर्माण शामिल है।इससे यहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की संख्या बढ़ जाएगी।साथ ही यात्री संख्या भी बढ़ेगी।एयरपोर्ट विस्तारीकरण में देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी की ऐतिहासिकता और पौराणिकता की छाप भी होगी ताकि यात्रियों को बाबा विश्वनाथ की नगरी में होने का अहसास हो। एयरपोर्ट से कैंट स्टेशन की दूरी लगभग 22 किलोमीटर है। एयरपोर्ट से यात्री टैक्सी,ऑटो और ई-बस से गंतत्व को जाते हैं। इस दूरी को तय करने में खासकर टैक्सी और ऑटो चालक अच्छा-खासा किराया यात्रियों से वसूल लेते हैं। इसको देखते हुए मेट्रो सेवा कारगर साबित होगी।
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि विस्तारीकरण के बाद विमानों के बढ़ने से यात्रियों का आवागमन भी बढ़ेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर हवाई अड्डे से बाबतपुर रेलवे स्टेशन होकर शहर तक मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस बारे में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो सेवा के लिए फिजिबिलिटी सर्वे के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।