सपा नेता आजम खां से स्वामी प्रसाद ने की मुलाकात,बोले- यह औपचारिक मुलाकात
सपा नेता आजम खां से स्वामी प्रसाद ने की मुलाकात,बोले- यह औपचारिक मुलाकात

11 Oct 2025 |   57



 

रामपुर।पूर्व कैबिनेट मंत्री चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात की।दोनों नेताओं की मुलाकात डेढ़ घंटे चली।मुलाकात के बाद मौर्य ने कहा कि जितना जुल्म आजम खां पर हुआ,उतना तो इमरजेंसी के दौर में भी नहीं हुआ था।

चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य कहा कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं बल्कि एक औपचारिक भेंट थी।मौर्य ने कहा कि वह आजम खां से उनके स्वास्थ्य और हालचाल जानने आए थे।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खां ने समाज और राजनीति में जो योगदान दिया है,वह हमेशा सम्मान के योग्य रहेगा।मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए मौर्य ने कहा कि आजम खां ने भी आत्मीयता से बातचीत की।

बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद से आजम खां से मिलने आने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है।इस कड़ी में अब चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी जुड़ गया है।

More news