ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज एक बार फिर अपने पुराने तेवर में दिखाई दीं।राजधानी लखनऊ में कांशीराम स्मारक पार्क में बुलाई गई रैली में मायावती ने एक तरफ जहां अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सीधा संवाद किया तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला।मायावती ने कहा कि सपा जब सत्ता से बाहर हो जाती है,तभी इन्हें पीडीए की याद आती है। मायावती ने कांशीराम स्मारक पार्क के रखरखाव के लिए योगी सरकार का आभार व्यक्त किया।
जानें मायावती ने क्या कहा
पूर्व सीएम मायावती ने अपने भाषण में कहा कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी करने का ऐलान किया।समाजवादी पार्टी को कांशीराम और पीडीए की याद तभी आती है,जब इनके नेता सत्ता से बाहर होते हैं।सरकार में रहकर न इन्हें कांशीराम की जयंती याद आती है और ना ही पुण्यतिथि। मायावती ने कहा कि अगर सपा प्रमुख के दिल में कांशीराम के लिए इतना ही सम्मान है, तो इन्होंने उस कासगंज जिले का नाम क्यों बदला, जिसे मेरी सरकार में कांशीराम नगर नाम दिया गया था।
मायावती ने योगी सरकार का आभार किया व्यक्त
पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार की मैं आभारी हूं कि उन्होंने इस मैदान का अच्छे से रखरखाव किया।योगी सरकार ने लोगों के खरीदे गए टिकटों का पैसा,इससे पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह दबाकर नहीं रखा। बल्कि जब बीएसपी ने आग्रह किया तो प्रदेश सरकार ने उस पैसे को इस पार्क की मरम्मत में खर्च किया।मायावती ने कहा कि योगी सरकार ने वादा किया था कि टिकटों का पैसा किसी और काम में नहीं, बल्कि पार्क के रखरखाव में ही खर्च होगा।
अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए मायावती पर किया पलटवार
मायावती के इस हमले पर अब अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है।शायराना अंदाज में मायावती का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,क्योंकि उनकी अंदरूनी सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी।अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए इशारों-इशारों में एक तरफ बीजेपी के साथ मायावती की सांठगांठ का आरोप लगाया और दूसरी तरफ सीएम योगी पर भी हमला बोल दिया।