कानपुर धमाके में बड़ा एक्शन,एसीपी कोतवाली हटाए गए, मूलगंज इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर धमाके में बड़ा एक्शन,एसीपी कोतवाली हटाए गए, मूलगंज इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

09 Oct 2025 |   63



 

कानपुर।मेस्टन रोड पर बिसातखाना बाजार में हुए धमाके के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है।सीपी ने घटना के बाद क्षेत्र में हुई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है।मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इनमें उपनिरीक्षक रोहित तोमर,हेड कांस्टेबल इमामुलहक,कांस्टेबल ब्रह्मानंद,कांस्टेबल चेतन कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल हैं। 

जानें क्या था पूरा मामला

मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना बाजार में बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे दुकानों के बाहर खड़ी स्कूटी में धमाका हुआ।धमाका इतना जोरदार था कि डेढ़ किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी।आसपास की कई दुकानों में दरारें आ गईं।अचानक हुए धमाके से बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े। धमाके में आठ लोग घायल हुए।चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और छानबीन की। घटना की जांच के लिए लखनऊ से एटीएस को बुलाया गया है।टीमें तोड़फोड़ की साजिश समेत अन्य बिंदुओं पर धमाके का कारण जानने में जुटी हैं।देर रात पुलिस ने छापे मारकर दुकान संचालक और अन्य समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी हुई स्कूटी में हुआ धमाका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाके में क्षतिग्रस्त हुई एक स्कूटी धमाके में घायल अश्वनी की है। अश्वनी की डिप्टी पड़ाव में होजरी की दुकान है।अश्वनी वहां सामान लेने आया था जबकि दूसरी स्कूटी गोविंदनगर 11 ब्लॉक निवासी बृजेंद्र रस्तोगी के नाम पर है। यह स्कूटी 31 मार्च 2023 को चोरी हो गई थी। पुलिस बृजेंद्र के बारे में जानकारी जुटा रही है।

धमाके की बजाय पटाखे से धमाका होने का अंदेशा

बम धमाके की सूचना पर महापौर प्रमिला पांडेय, पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल,जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार, डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है, हालांकि शुरुआती जांच में विस्फोटक की बजाय पटाखे से धमाका होने का अंदेशा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि धमाका कैसे हुआ।

More news