हवसी पिता,पत्नी के बाहर होने पर बेटी को बनाता था हवस का शिकार,पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे 
हवसी पिता,पत्नी के बाहर होने पर बेटी को बनाता था हवस का शिकार,पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे 

08 Oct 2025 |   135



 

गोरखपुर।बेटी की इज्जत बचाने के लिए पिता अपनी जान की बाजी लगा देता है,लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसा मामला आया जिससे आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।यहां एक हवसी पिता अपनी सौतेली बेटी को हवस का शिकार बनाने लगा।पत्नी जब कभी घर से जाती थी तव वह बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाता था।बेटी जब यह सब सहन नहीं कर पाई तो एक दिन उसने अपनी मां को इस बारे में बता दिया।जब मां को इस बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। मां ने अपनी बेटी के साथ पति द्वारा की गई ज्यादती की शिकायत पुलिस से की।तहरीर मिलते ही पुलिस तुरंत ऐक्शन में आई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामला जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

बेटी के साथ बलात्कार की तिवारीपुर थाने में तहरीर देने वाली मां का आरोप है कि उसके पति ने तीन शादियां की हैं।उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है,जबकि दूसरी पत्नी (पीड़िता की मां) और बेटियां इसी घर में रहती थीं।तीसरी पत्नी वर्तमान में अपने मायके में रह रही है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पति पिछले कई दिनों से उसकी अनुपस्थिति में बेटी के साथ गलत काम करता था।बेटी डर और लोकलाज से यह सब सहती रही,लेकिन जब उसके लिए सहना मुश्किल हो गया तो उसने पूरी हमको बात बता दी।

मां का कहना है कि बेटी की बातें सुनकर वह हैरान रह गई। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका पति उसकी ही बेटी के साथ ऐसा घिनौना काम करेगा। जब बेटी ने यह बात अपनी मां को बताई,तो उसने पति से विरोध किया।उसका आरोप है कि बेटी के साथ ज्यादती का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। 

गोरखपुर के एसपी सिटी ने इस बारे में बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की।आरोपित को जेल भिजवा दिया गया।आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

More news