बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन ने उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई तेज कर दी है।शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण ने आरोपी डॉ. नफीस के जखीरा स्थित बरातघर रज़ा पैलेस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।कार्रवाई करने से पहले भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी।फाइक एन्कलेव में मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वाले फरहत के मकान को भी सील कर दिया गया है।वहीं सैलानी में अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर से चला है।
डॉ. नफीस और उसके बेटे को पुलिस जेल भेज चुकी है। नफीस की मार्केट को बवाल के बाद सील कर दिया गया था। अब नफीस के बरातघर पर कार्रवाई हुई है।शनिवार दोपहर जखीरा स्थित बरातघर रज़ा पैलेस पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया। मौके पर पहुंचे किला इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर फोर्स तैनात की गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी या सीलिंग की इसकी जानकारी नहीं है।कुछ देर बाद जिला प्रशासन और बीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।बीडीए की टीम ने तीन बुलडोजरों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।सबसे पहले बुलडोजर से बरातघर का गेट तोड़ा गया। इसके बाद अन्य हिस्से पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से खलबली मच गई।
रज़ा पैलेस पर पुलिस टीम के पहुंचते ही बरातघर के बाहर लगी नेम प्लेट ने सबको हैरत में डाल दिया। इस पर मुतवल्ली का नाम शोएब बेग और उसके पिता का नाम स्व. अथहर बेग लिखा था। दूसरी ओर पिता के नाम के नीचे पूर्व पीसीएस अधिकारी भी लिखा था।
बीडीए की टीम ने फाइक एन्कलेव में आरोपी फरहत का तीन मंजिला मकान को सील कर दिया है। फरहत ने अपने घर में मौलाना तौकीर रजा को शरण दी थी। इस मामले में फरहत की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीडीए ने पहले मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे सीलिंग की कार्रवाई की गई।
सैलानी में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से दुकान और मकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। टीम का कहना है कि इस कार्रवाई का बवाल के मामले से लेना-देना नहीं है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस कार्रवाई से खलबली मची रही।